प्रेमिका की कॉल, मंडप में बवाल!”: हरदोई के शादी समारोह में दूल्हे का यू-टर्न

Published : Dec 14, 2024, 10:50 AM IST
bride shameful act

सार

हरदोई में दूल्हे ने फेरों से ठीक पहले शादी तोड़ दी! प्रेमिका की आत्महत्या की धमकी भरी कॉल के बाद मंडप में हाई-वोल्टेज ड्रामा। दुल्हन पक्ष ने खर्च और दहेज वापस मांगा।

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शादी उस वक्त मेगा ड्रामा बन गई जब दूल्हे ने फेरों से पहले शादी करने से इनकार कर दिया। वजह? दूल्हे को उसकी प्रेमिका का "थ्रेट कॉल" मिला, जिसमें आत्महत्या की धमकी दी गई थी। माधौगंज कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी के बीच अचानक शुरू हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने फिल्मी सीन को भी मात दे दी।

दूल्हे का “प्रेम का कनेक्शन,” मंडप का डिसकनेक्शन

बांगरमऊ से बारात लेकर आए दूल्हे दीपेन्द्र सिंह का सब कुछ ठीक चल रहा था। द्वारचार हुआ, जयमाला हुई, मेहमानों ने मिठाइयां खाईं, लेकिन जैसे ही फेरों की बारी आई, दूल्हे के फोन पर उसकी प्रेमिका की कॉल ने सारा खेल पलट दिया। प्रेमिका ने फरमान सुनाया: “अगर शादी की तो मैं मर जाऊंगी।” इसके बाद दूल्हे ने बिना देर किए शादी से पीछे हटने का फैसला कर लिया।

दूल्हे के इस झटके से दुल्हन और उसका परिवार सदमे में आ गया। लेकिन वे ज्यादा देर तक चुप नहीं बैठे। गुस्साए परिजनों ने तुरंत दूल्हे और बारातियों को गेस्ट हाउस में रोक लिया और पुलिस को बुला लिया। माहौल इतना गर्म हो गया कि शादी की खुशियों की जगह तनाव और नाराज़गी ने ले ली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। आखिरकार, दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसमें दुल्हन पक्ष ने शादी का पूरा खर्च, दहेज और उपहार वापस मांगे। दूल्हे ने अपना फैसला नहीं बदला, लेकिन मामला शांत कराने के लिए सहमति बनी।

“प्रेमिका की धमकी से टूटी शादी”

दूल्हे के दोस्तों ने खुलासा किया कि उसकी प्रेमिका ने साफ-साफ धमकी दी थी कि अगर वह शादी करेगा, तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस डर से दीपेन्द्र ने शादी तोड़ने का फैसला किया। हालांकि पुलिस ने बताया कि यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

लखनऊ : एक लाख एडवांस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर लेखपाल

कानपुर: बेटी के अपहरण से परेशान दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल