सार

कानपुर में एक बुजुर्ग दंपती ने अपनी बेटी के अपहरण के बाद पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया। CCTV फुटेज में बेटी ई-रिक्शा में जाती दिख रही है, लेकिन पुलिस ने आरोपी चालक को छोड़ दिया।

उत्तरप्रदेश | कानपुर में एक बुजुर्ग दंपती अपनी बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश करने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गए। दंपती ने खुद पर पेट्रोल डालने की धमकी दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें रोक लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हो सकी।

क्या है पूरा मामला?

बुजुर्ग दंपती का कहना है कि उनकी बेटी दीप दान के लिए बाहर गई थी। CCTV फुटेज में देखा गया कि दोपहर 2:20 बजे वह क्षेत्र में उतरी थी और तीन बजे के करीब एक ई-रिक्शे में जाती नजर आई। फुटेज में ई-रिक्शे में एक स्प्रे वाली दावा की टंकी रखी हुई थी। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। उनका कहना है कि बेटी को ढूंढने में पुलिस की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़े : 

बिजनौर स्टेशन पर युवक का हाई-वोल्टेज ड्रामा, ट्रेन में पेट्रोल लेकर बंद!

जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने कसी कमर! ससुराल वालों की तलाश तेज