"हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे!" ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर!

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में जनसभा के दौरान हनुमान जी को राजभर जाति का बताया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

बलिया: देश की राजनीति में बयानबाजी अक्सर विवादों को जन्म देती है, और अब उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक ऐसा बयान दिया है, जो न केवल चर्चा में है, बल्कि एक नया विवाद भी खड़ा कर दिया है। बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने दावा किया कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। यह बयान जैसे ही उन्होंने दिया, राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला

राजभर ने अपनी जनसभा में सिर्फ हनुमान जी को लेकर नहीं, बल्कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर भी तीखे हमले किए। राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ थी कि 2012 से पहले वह मंचों पर यह कहते थे कि लखनऊ में बने अंबेडकर पार्क को गिरा कर शौचालय बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि जो पार्टी लाखों नेताओं और पत्रकारों को आपातकाल में जेल में डालने का काम करती है, वह अब संविधान की बात करती है।

Latest Videos

बलिया की जनसभा में राजभर का दावा

राजभर ने बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण ने पाताल लोक में बंदी बना लिया था, तब पाताल लोक से उन्हें निकालने का साहस केवल हनुमान जी को था, जो राजभर जाति में पैदा हुए थे।”

राजभर ने आगे कहा, "गांव में आज भी बुजुर्ग बच्चों के झगड़े के दौरान यह कहते हैं कि 'भर बानर हैं'। इसका मतलब है कि हनुमान जी का संबंध बानर जाति से था।" इस बयान के बाद से हनुमान जी की जाति को लेकर एक और विवाद उठ खड़ा हुआ है।

राजभर का बयान, पुराने विवादों की याद दिलाता है

यह पहला मौका नहीं है जब हनुमान जी को लेकर विवाद उठाया गया है। इससे पहले 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित, वनवासी और वंचित बताया था, जिसे लेकर राजनीति में गर्मा-गर्मी हुई थी। छत्तीसगढ़ के नेता नंद कुमार साय ने हनुमान जी को अनुसूचित जाति का बताया था, जबकि बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह ने हनुमान जी को आर्य जाति का बताया था।

यह भी पढ़ें : 

नए साल पर है अयोध्या का प्लान? शहर के सभी Hotel Booked! जानिए दर्शन की टाइमिंग

चंदौली : खाना लेट, दूल्हा भागा, इंतज़ार में बैठी रही दुल्हन! फिर…

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा