घर के कामों में मदद करने वाली बंदरिया बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, कमाए लाखों

रायबरेली की रानी नाम की एक बंदरिया घर के कामों में माहिर होकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वह न सिर्फ घर के काम करती है, बल्कि एक यूट्यूब स्टार भी बन गई है।

रायबरेली : सोशल मीडिया पर यूपी के रायबरेली से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदरिया घर के कामों में माहिर नजर आ रही है। यह बंदरिया न केवल अपनी दुलारी ममता से गांव में सबका दिल जीत रही है, बल्कि अपने घर के काम भी बड़े ही चाव से करती है। नाम है रानी, और उसे बंदरिया को अपना नाम बिल्कुल पसंद नहीं आता। रानी ने घर के चौका-बर्तन से लेकर रोटी बेलने तक, सभी कामों में अपनी पूरी लगन से मदद करती है।

रानी, भदोखर थाना क्षेत्र के सड़वा गांव के किसान विश्वनाथ के घर की सदस्य है, जो पिछले आठ सालों से इस परिवार के साथ रहने और काम करने आई है। रानी के बारे में बताते हुए, विश्वनाथ के बेटे आकाश ने कहा कि रानी को जब इंसानों का साथ मिला, तो उसने इंसानी व्यवहार अपनाया और घर के कामों में भी हाथ बंटाने लगी। आकाश अपने मोबाइल से रानी के कामकाजी वीडियो बनाकर 'रानी बंदरिया' नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं, जो लाखों में व्यूज प्राप्त करता है।

Latest Videos

बंदरों के झुंड से बिछड़ी रानी ने इंसानों के बीच पाया अपना घर

आकाश के अनुसार, आठ साल पहले बंदरों के एक झुंड के साथ रानी भी गांव में आई थी, लेकिन वह झुंड से अलग हो गई और बेसहारा हो गई। रानी को सहारा दिया विश्वनाथ की पत्नी ने, और फिर रानी ने इंसानों के बीच रहते हुए अपना नया घर पा लिया। आज रानी न केवल घर के कामों में सक्रिय है, बल्कि उसने इंसानी व्यवहार भी सीख लिया है। अब रानी को बंदरों का झुंड भी स्वीकार नहीं करता है।

यूट्यूब चैनल से हुई 15 लाख रुपये की कमाई

आकाश बताते हैं कि रानी के यूट्यूब चैनल ने अब तक उन्हें 15 लाख से अधिक रुपये की कमाई भी दिलाई है। गांव और आसपास के लोग रानी से मिलने के लिए उनके घर आते रहते हैं, और उसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इस खास कहानी ने न केवल रानी को एक सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि किस तरह इंसानों और जानवरों के बीच एक गहरा संबंध बन सकता है।

यह भी पढ़ें : 

आर्डर किया था VEG Pizza, Dominos ने भेज दिया NON VEG! बवाल हो गया!

जूठे, गैर-नमाज़ी और पत्थरबाज़! पुलिस ने खोल दिए अरशद और पिता बदरुद्दीन के पन्ने!

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Arvind Kejriwal: 'धोखा-धोखा और धोखा...मोदी-शाह ने 10 साल से दिया धोखा'
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार