सार
बरेली | एक शाकाहारी ब्राह्मण युवक को मांसाहारी पिज्जा देने का मामला सामने आया है, जिससे उसकी धार्मिक आस्था और भावनाएं आहत हो गईं। शनिवार को युवक लखन शर्मा ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और पिज्जा शॉप के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि पिज्जा शॉप के कर्मचारियों की गलती के कारण उनका धार्मिक विश्वास और भावनाएं प्रभावित हुईं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
लखन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को उन्होंने नगर स्थित डोमिनोज़ पिज्जा शॉप से शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर दिया था। कुछ समय बाद, कर्मचारियों ने उन्हें शाकाहारी पिज्जा का डिब्बा दिया, लेकिन पिज्जा का स्वाद अटपटा लगा। जब उन्होंने पिज्जा की पर्तें हटाई तो पता चला कि पिज्जा मांसाहारी था। इस पर उन्होंने कर्मचारियों से शिकायत की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि गलती से मांसाहारी पिज्जा दिया गया था, क्योंकि दो पिज्जा एक साथ ऑर्डर किए गए थे।
विरोध और कंपनी से शिकायत
लखन शर्मा ने कंपनी को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन कंपनी की ओर से यह जवाब मिला कि पिज्जा शॉप के कर्मचारी उनसे बात कर समाधान निकालेंगे। शर्मा का कहना था कि उन्हें समाधान नहीं, बल्कि सुधार चाहिए ताकि भविष्य में किसी अन्य शाकाहारी को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
इस पूरे मामले में, इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पिज्जा शॉप के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाने का वीडियो प्राप्त हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां भेजा था, लेकिन लखन शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्होंने सुधार की बात की है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जांच
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि अगर शिकायतकर्ता की ओर से शिकायती पत्र दिया जाता है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भेजकर जांच की जाएगी। फिलहाल, उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी उनके पास नहीं है। यह पहला मामला नहीं है, जब पिज्जा की कंपनी को वेज पिज्जा के बदले नॉनवेज पिज्जा देने पर हर्जाना भरना पड़ा हो। इससे पहले, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक नामी पिज्जा कंपनी पर नौ लाख 65 हजार 918 रुपये का हर्जाना लगाया था, क्योंकि इस गलती के कारण उपभोक्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं।
यह भी पढ़ें :
बंद कमरे में महिला के साथ सिपाही कर रहा था गंदी हरकत! पिटाई, फिर गिरी गाज
अरशद को लेकर बड़ा खुलासा, मां-बहन संग करता था ये काम, पत्नी की कर दी थी ये हालत