अब नहीं मिला राशन तो खुद ज़िम्मेदार होंगे आप! E-KYC की आखिरी चेतावनी जारी

Published : Apr 09, 2025, 11:33 PM IST
up ration card ekyc deadline free ration kyc process update 2025

सार

UP government ration card update news: राशन कार्ड e-KYC की अंतिम तिथि नजदीक! अगर नहीं कराई, तो राशन मिलना बंद हो सकता है। घर बैठे आसानी से e-KYC करें या CSC सेंटर पर जाएं।

online ration card ekyc process in Uttar Pradesh: सिर्फ एक छोटी-सी गलती की वजह से आपका गेहूं, चावल और चीनी मिलना बंद हो सकता है। जी हां, अगर आपने अभी तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है तो अब समय बहुत कम है। उत्तर प्रदेश सरकार बार-बार तारीख बढ़ा चुकी है लेकिन अब भी करीब 27% राशन कार्डधारकों ने अपनी e-KYC पूरी नहीं कराई है।"

ऐसे में अब यह काम तुरंत करना बेहद जरूरी हो गया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना e-KYC राशन वितरण नहीं होगा। अगर आपने यह काम नहीं किया है, तो आप सरकारी राशन योजना से बाहर भी हो सकते हैं।

क्या है Ration Card e-KYC?

ई-केवाईसी एक डिजिटल पहचान सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें आधार कार्ड से जुड़े बायोमैट्रिक डिटेल्स और मोबाइल नंबर के ज़रिए आपकी पहचान को वेरीफाई किया जाता है। यह प्रक्रिया फर्जी राशन कार्ड और डुप्लिकेट लाभार्थियों की पहचान के लिए बेहद ज़रूरी है।

ई-केवाईसी नहीं कराई तो क्या होगा?

  1. राशन वितरण बंद हो सकता है
  2. राशन कार्ड निरस्त किया जा सकता है
  3. भविष्य में किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है
  4. परिवार के अन्य सदस्यों का भी राशन रुक सकता है

घर बैठे ऐसे करें Ration Card e-KYC (Step by Step Guide)

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में दो ऐप डाउनलोड करें मेरा KYC ऐप, AadhaarFaceRD ऐप
  2. 'मेरा KYC' ऐप को खोलें और अपने राज्य का चयन करें।
  3. लोकेशन ऑन करें और आधार नंबर डालें।
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें।
  5. अब 'Face eKYC' बटन पर क्लिक करें।
  6. मोबाइल कैमरे में गोल घेरे के अंदर अपना चेहरा रखें और पलक झपकाएं।
  7. जब स्क्रीन पर हरा सिग्नल आए तो समझिए e-KYC सफल हो गई।

अंतिम चेतावनी: मौका बस अब एक बार!

सरकार की ओर से यह साफ कहा गया है कि यह आखिरी मौका है। अगर आपने इसे मिस कर दिया तो राशन से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक यह काम नहीं किया है, वे आज ही इसे पूरा कर लें।

यह काम बुजुर्ग, महिला और गांव के लोग कैसे करें?

  1. CSC सेंटर या जन सेवा केंद्र पर जाकर
  2. डिजिटल मित्र या पंचायत भवन में सहायक से मदद लेकर
  3. आशा बहनों या ग्राम प्रधान के सहयोग से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: UP: जच्चा-बच्चा वार्ड में कुत्ते सोए मिलें, नंबर वन कहे जाने वाले अस्पताल की खुली पोल!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान