हेलमेट पहनकर आए एक लूटेरे ने प्रथमा ग्रामीण बैंक के अंदर घुसकर 8.53 लाख रुपए की लूट की है। आरोपी ने दरांती की दम पर बैंक को लूटा है। ये घटना सीसीटीवी बैंक के कैमरे में कैद हो गई है।
गोंडा. उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में 8.53 लाख रुपए की लूट हुई है। एक लूटेरा दिन दहाड़े हेलमेट पहनकर अंदर घुसा और दरांती कैशियर की गर्दन पर रख दी। इसके बाद खुद कैशियर से लूटेरे का बैग नोटों से भर दिया। जिसके बाद वह आराम से बैंक से पैसा लूटकर ले गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यूपी के गोंडा जिले में स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक की एक ब्रांच में शुक्रवार को सुबह एक लूटेरा हेलमेट पहनकर अंदर घुसा, जब कैशियर ने उसे अंदर घुसने से मना किया तो उसने दारांती निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। इसके बाद कैशियर से बैग में पैसा डालने के लिए कहा, कैशियर को मजबूरी में खुद ही नोटों की गड्डियां लूटेरे के बैग में डालनी पड़ी। इसके बाद वह बैग को लेकर बैंक से बाहर निकला और फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : UP में डांस के चक्कर में हुआ विवाद तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, जानिये फिर कौन ले गया दुल्हन
20 मिनट में हुई पूरी घटना
बताया जा रहा है कि ये पूरा घटनाक्रम महज 20 मिनट के अंदर हुआ है। जिसमें लूटरा बैंक के अंदर भी घुसा और बैंक लूटकर बाहर निकल गया। बैंक अफसरों के अनुसार लूटेरा 8.53 लाख रुपए लूटकर भागा है। उसने हेलमेट पहन रखा था, इस कारण सीसीटीवी से भी पहचान होना मुश्किल हो रही है। ये घटना शहर के वीआईपी इलाके में स्थित सिविल लाइन शाखा में हुई है। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना बैंक प्रबंधक द्वारा शुक्रवार दोपहर करीब 12.15 बजे पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचने के लिए 5 स्पेशल टीमें गठित की है। ताकि किसी भी तरह से आरोपी को पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी व्यास तहखाने में रोज होगी पूजा, अब 6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई