
Yogi Adityanath Employment Scheme: उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है जब राज्य का हर युवा सम्मानजनक नौकरी और न्यूनतम वेतन की गारंटी के साथ आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ करते हुए युवाओं के लिए यह बड़ा एलान किया।
सीएम योगी ने कहा कि कोई भी कंपनी कर्मचारी का शोषण नहीं कर पाएगी। न्यूनतम वेतन तो कंपनियां देंगी ही, लेकिन उससे ऊपर के अतिरिक्त चार्जेज सरकार खुद वहन करेगी। इससे न सिर्फ नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि युवा अपने अधिकारों के प्रति और सशक्त होंगे।
यह भी पढ़ें: कुशीनगरवासियों के लिए खुशखबरी: 18 साल से अटका, 67 किमी लंबी रेल लाइन का सपना पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो प्रदेश कभी रोजगार के लिए पलायन करता था, आज वहीं रोजगार उपलब्ध करा रहा है।”
“एक जिला एक उत्पाद योजना” के जरिए परंपरागत उद्यमों को नई पहचान मिली है। एमएसएमई सेक्टर में लाखों यूनिट्स ने न सिर्फ रोजगार दिया बल्कि प्रवासी कामगारों को भी आत्मनिर्भर बनाया।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की Zero Tolerance नीति से अपराध कम हुए हैं और यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश ज़मीनी स्तर पर उतरे हैं, जिससे 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
सीएम ने साफ कहा कि किसी भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए श्रमिकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उनका वेतन तय समय पर मिलेगा, और अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार पर होगी।
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट शुरू होते ही आसमान छुएंगी प्रॉपर्टी की कीमतें, अभी खरीदें घर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।