अब शादी में सिंदूर भी सरकार देगी! जानिए सामूहिक विवाह योजना का नया बदलाव

Published : May 27, 2025, 01:26 PM ISTUpdated : May 27, 2025, 02:03 PM IST
cm yogi ayodhya visit hanumangarhi hanumat kathamandap ramlala darshan udhghatan

सार

UP samuhik vivah scheme benefits: यूपी सरकार की सामूहिक विवाह योजना में अब दुल्हन को सिंदूरदान भी होगा। प्रति जोड़ा खर्च बढ़कर एक लाख रुपये हुआ, आय सीमा तीन लाख हुई। जर्मन हैंगर जैसे पंडाल और पुजारी-मौलवी की दक्षिणा भी शामिल।

UP mass marriage scheme benefits: उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना अब महज एक वित्तीय सहायता योजना नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और सम्मान को संजोने का प्रयास बन चुकी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार ने ऐसा फैसला लिया है जो सामाजिक दृष्टिकोण से एक नया अध्याय जोड़ता है। अब योजना के तहत दुल्हन को सिंधौरा (सिंदूरदान) भी उपहार में दिया जाएगा, एक ऐसा प्रतीक जिसे भारतीय संस्कृति में विवाह की सबसे अहम निशानी माना जाता है।

अब आय सीमा तीन लाख रुपये, खर्च एक लाख रुपये प्रति जोड़ा

सरकार ने इस योजना की पात्रता बढ़ाकर समाज के और भी अधिक वर्गों को लाभ देने की पहल की है। अब लड़की के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय दो लाख की बजाय तीन लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही प्रति जोड़ा खर्च भी 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। यह राशि शादी के खर्च, उपहार और समारोह आयोजन तीनों मदों में खर्च होगी।

कन्या के लिए प्राथमिकता, पहचान पत्र से होगा सत्यापन

शासनादेश के अनुसार, योजना में उन्हीं कन्याओं को शामिल किया जाएगा जिनके अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल रिकॉर्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर दुल्हन और दूल्हे की वैधता तय की जाएगी। इसके साथ ही निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री या दिव्यांग कन्या को प्राथमिकता दी जाएगी।

अब पंडाल भी होगा शानदार, पुजारी-मौलवी की दक्षिणा भी तय

अब शादी समारोह किसी साधारण स्थल पर नहीं, बल्कि जर्मन हैंगर जैसे भव्य पंडाल में संपन्न होगा, खासतौर पर तब जब 100 या उससे अधिक जोड़ों का विवाह हो रहा हो। यह पंडाल आम आयोजनों से कहीं अधिक आकर्षक और सुविधाजनक होगा।

इसके साथ ही, शादी कराने वाले पुजारी और मौलवी की दक्षिणा और पारिश्रमिक को भी योजना के बजट में शामिल किया गया है, यह एक समावेशी कदम है जिससे सभी धर्मों को समान सम्मान मिल सके।

कैसे होगी राशि का वितरण?

योजना के तहत 60 हजार रुपये की राशि दुल्हन के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा 25 हजार रुपये की वैवाहिक उपहार सामग्री दी जाएगी और 15 हजार रुपये समारोह आयोजन में व्यय होंगे।

यह भी पढ़ें: प्यार में पागल मामी पहुंची थाने, बोली- मेरा भांजा बंधक है, उसे पति बनाकर ले जाऊंगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ