UP School Closed: छात्रों के लिए 1 जुलाई तक स्कूल बंद, शिक्षकों ने भी मांगी राहत

Published : Jun 16, 2025, 06:20 PM IST
up school closed 2025 heatwave students leave teachers demand closure

सार

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल 1 जुलाई तक बंद, लेकिन शिक्षकों को 16 जून से स्कूल आना होगा। शिक्षक संघों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए शिक्षकों के लिए भी छुट्टी की मांग की है।

UP school summer vacation : उत्तर प्रदेश की तेज़ होती गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लू के थपेड़े और सूरज की तल्ख़ी के बीच बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित स्कूलों को छात्रों के लिए 1 जुलाई 2025 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, 16 जून से शिक्षक स्कूल में उपस्थित होंगे, जिससे वे शैक्षिक सत्र की तैयारी कर सकें।

छात्र नहीं, सिर्फ शिक्षक जाएंगे स्कूल

प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक, विद्यालय आज से केवल शिक्षकों के लिए खोले गए हैं। जबकि छात्र-छात्राओं की छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेंगी। यह निर्णय प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके।

शिक्षकों को भी राहत देने की उठी मांग

भीषण गर्मी के बीच शिक्षकों को स्कूल बुलाए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए हैं। सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक आशुतोष सिन्हा और डॉ. बाबू तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि शिक्षकों और अन्य स्टाफ के लिए भी स्कूल 30 जून तक बंद किए जाएं। उनका सुझाव है कि जरूरी प्रशासनिक और शैक्षिक कार्य ऑनलाइन माध्यम से घर से ही किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का वार: 'विकसित भारत' की सच्चाई है महंगाई, मौत और झूठ

शिक्षण सत्र में बदलाव बना परेशानी की जड़

संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने सरकार के उस निर्णय पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिसमें परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र 1 जुलाई के बजाय 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। उनका कहना है कि यह कदम भौगोलिक परिस्थितियों को नजरअंदाज करते हुए लिया गया है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों सभी को असुविधा झेलनी पड़ रही है।

बेसिक स्कूलों की स्थिति चिंताजनक, सुविधाओं का अभाव

सरकार ने इस वर्ष 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट शिक्षा के लिए आवंटित किया है, बावजूद इसके हजारों स्कूलों में बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। कई स्कूलों की इमारतें जर्जर हैं, शौचालय उपयोग लायक नहीं हैं, जिससे छात्राओं और महिला शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सरकार से जांच और सुधार की मांग

शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि सरकार को प्रदेशभर के स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं की विशेष जांच करानी चाहिए। जहां भी कमियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि आने वाले शिक्षण सत्र में बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।

यह भी पढ़ें: तेहरान में फंसा गाजियाबाद का बेटा: इजराइल-ईरान जंग के बीच मची हलचल, पिता ने PM से लगाई गुहार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी