
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति लगातार आगे बढ़ रही है। इसे और सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण, परीक्षण और मार्केट लिंकेज जैसी सभी जरूरतों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीक आधारित नई अर्थव्यवस्था से जोड़ना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आईटी और आईटीईएस सेक्टर में युवाओं की प्रत्यक्ष भागीदारी बढ़ाई जाए। इसके लिए प्रायोगिक प्रशिक्षण मॉडल तैयार किए जाएं और इयान रियलिटी जैसी संस्थाओं के साथ सहयोग बढ़ाया जाए।
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आईटी-आईटीईएस सेक्टर से जुड़े निवेशकों को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध अनुमति प्रणाली उपलब्ध कराई जाए। पात्र निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए विभागीय स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सेमीकंडक्टर, स्टार्टअप, डाटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार मजबूत स्थिति में पहुंच रहा है।
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक परियोजना स्वीकृत हो चुकी है और दो नई परियोजनाओं के लिए भारत सरकार से लगातार संवाद बनाए रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निवेश बढ़ाने और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा में नए लैंड बैंक विकसित किए जाएं।
बैठक में बताया गया कि 2017–18 में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात ₹3,862 करोड़ था, जो 2024–25 में बढ़कर ₹44,744 करोड़ हो गया।
इसी अवधि में आईटी निर्यात ₹55,711 करोड़ से बढ़कर ₹82,055 करोड़ तक पहुंच गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 के अंतर्गत 67 निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें ₹15,477 करोड़ का संभावित निवेश और 1,48,710 रोजगार की संभावना है। अब तक ₹430 करोड़ प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जा चुकी है, और मार्च 2026 तक 25 और प्रस्ताव आगे बढ़ने की उम्मीद है।
डाटा सेंटर नीति के तहत हीरानंदानी ग्रुप, NTT ग्लोबल, Web Werks, अडाणी एंटरप्राइजेज और ST टेलीमीडिया जैसी कंपनियों ने कुल ₹21,342 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इससे लगभग 10,000 नए रोजगार बन रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।