UP Today Weather: यूपी से 2-3 दिन में शुरू होगी मानसून की विदाई, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश से बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है। कुछ हिस्सों में मामूली बरसात को छोड़ दिया जाए, तो बाकी प्रदेश में मानसूनी बारिश रुक चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर खत्म होने के साथ ही मानसून की विदाई भी होने लगी है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है। कुछ हिस्सों में मामूली बरसात को छोड़ दिया जाए, तो बाकी प्रदेश में मानसूनी बारिश रुक चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर खत्म होने के साथ ही मानसून की विदाई भी होने लगी है। दक्षिणी पश्चिमी मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनूकुल हैं।

उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई

Latest Videos

मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत से मानसून विदाई लेने लगेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवाओं के कारण हल्की-फुल्की बारिश बनी हुई है।

हालांकि लखनऊ में अभी बारिश के आसार बन रहे हैं। यानी यहां मानसून की विदाई में हफ्तेभर और लगेंगे। 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यहां बारिश हो सकती है।

प्रयागराज, वाराणसी में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

छत्तीसगढ़-बिहार का मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

गुजरात-कर्नाटक का मौसम

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

असम, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

पश्चिम बंगाल, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

क्या है अयोध्या के राम मंदिर की 3 मूर्तियों और 3 पत्थरों का रहस्य?

UP Weather Raport: यूपी में क्यों पड़ रही तेज गर्मी, पढ़िए मौसम का पूर्वानुमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?