
UPSRTC Electric Buses News: राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की कई नई योजनाओं और सेवाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई, 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 45 से अधिक सेवाओं को जनता तक पहुंचाने की सुविधा लॉन्च की और डिजिटल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) केवल परिवहन सेवा प्रदाता नहीं, बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना का सारथी है। उन्होंने इस अवसर पर विभाग की ऐतिहासिक भूमिका, भविष्य की चुनौतियां और अवसरों को विस्तार से रेखांकित किया।
यह भी पढ़ें: UP में लॉन्च हुई Transport Helpline 149, अब मिनटों में मिलेगी हर सुविधा!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यदि कोई समाज या संस्था समय की गति से पीछे चलता है तो वह हमेशा पीछे ही रह जाता है। लेकिन यदि वही समाज समय से दो कदम आगे बढ़ने का सामर्थ्य रखता है तो विजयश्री का ध्वज उसी के हाथों में होता है।” उन्होंने परिवहन विभाग से शॉर्ट टर्म (3 वर्ष), मीडियम टर्म (10 वर्ष) और लॉन्ग टर्म (22 वर्ष) योजनाओं पर अमल करने की अपील की।
सीएम ने 2019 प्रयागराज महाकुंभ और कोरोना महामारी के दौरान विभाग की भूमिका को याद किया।
सीएम ने कहा कि यह विभाग हर संकट की घड़ी में भरोसेमंद साथी साबित हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर साल सड़क हादसों में कोरोना से भी ज्यादा जानें जाती हैं। इनमें अधिकांश युवा होते हैं। यह न केवल परिवार के लिए त्रासदी है बल्कि समाज और सरकार के लिए भी बड़ी चिंता है।
उन्होंने निर्देश दिए-
सड़क सुरक्षा पर बल देते हुए सीएम ने कहा-
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेट ज़ीरो एमिशन लक्ष्य को पूरा करने में इलेक्ट्रिक बसें अहम भूमिका निभाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 7 आधुनिक बस स्टेशनों का शिलान्यास किया। इनमें प्रयागराज, गाजियाबाद, लखनऊ और अयोध्या जैसे शहर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि परिवहन विभाग केवल यात्रा का साधन नहीं है, बल्कि यह विकसित उत्तर प्रदेश की रफ्तार तय करने वाला सारथी है। सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, आधुनिक बस स्टेशन और डिजिटल सेवाओं के जरिए यूपी आने वाले वर्षों में भारत के सबसे बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट मॉडल के रूप में उभरेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ की एक और थप्पड़ गर्ल वायरल, साथियों साथ मिलकर 1 मिनिट में बरसाए 60 थप्पड़!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।