
Lucknow Amity University News: राजधानी लखनऊ में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस वीडियो में एक युवती अपने दोस्तों के साथ मिलकर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र को कार के अंदर बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि छात्र का दावा है कि उसे सिर्फ एक मिनट में 60 से ज्यादा थप्पड़ मारे गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी का बेटा शिखर, एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी सेकंड ईयर का छात्र है। कुछ समय पहले हुए सड़क हादसे के बाद वह कॉलेज नहीं जा रहा था। लंबे ब्रेक के बाद 26 अगस्त को जब वह पहली बार कैंपस पहुंचा, तो उसके दोस्त सौम्य सिंह यादव ने हनीमैन चौराहे से उसे कार में बैठाया और दोनों यूनिवर्सिटी की ओर रवाना हो गए। लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचते ही उसके साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने उसकी पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला।
यह भी पढ़ें: 2017 का ‘टोंटी कांड’ फिर चर्चा में, अखिलेश के तंज से गूंजा यूपी का सियासी गलियारा
एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में कार रुकते ही छात्रा जाह्नवी मिश्रा अपने पांच दोस्तों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां पहुंची। गुस्से में भरी जाह्नवी सीधे कार के अंदर घुसी और शिखर पर गालियों की बौछार शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
शिखर का कहना है कि जाह्नवी ने अकेले ही उसे एक मिनट में 60 थप्पड़ मारे। बाकियों ने भी उस पर हाथ उठाया। घटना का पूरा वीडियो बनाया गया और बाद में वायरल कर दिया गया। क्लिप के वायरल होते ही छात्रों की दबंगई पर सवाल उठने लगे और मामला तूल पकड़ गया।
मारपीट और वीडियो वायरल होने से मानसिक रूप से टूटे शिखर ने अपने पिता के साथ चिनहट कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी मिश्रा और उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं है।
शिखर ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल होने से वह डिप्रेशन में है। इस घटना ने उसकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया है और उसके आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है। वहीं परिवार भी सदमे में है कि यूनिवर्सिटी जैसे सुरक्षित माहौल में ही बेटे के साथ ऐसी घटना कैसे हो सकती है।
एमिटी यूनिवर्सिटी के पीआरओ चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि मीडिया में चल रहे वीडियो की सत्यता की फिलहाल पुष्टि करना संभव नहीं है। लेकिन यदि कोई औपचारिक शिकायत संस्थान तक पहुंचती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर का ये इलाका है सबसे महंगा! जानिए कितने % बढ़ा सर्किल रेट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।