खत्म होते जा रही है वाराणसी गंगा घाट की खूबसूरती, वजह जान चौंक जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

गर्मी के इस मौसम में देशभर में लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। बढ़ता तापमान नागरिकों, विशेषकर उत्तर भारत के लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है

 

sourav kumar | Published : Jun 15, 2024 11:57 AM IST

17
भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में

भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखा गया, जहां गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

27
वाराणसी जलस्तर कम

वाराणसी जलस्तर कम होने के कारण गंगा ने घाटों को छोड़ दिया है।

37
गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर

गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर घाटों की प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

47
गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर

वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

57
वाराणसी की गंगा की चौड़ाई हुई कम

आमतौर पर जून में वाराणसी की गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास होती थी, जो अब सिमट कर 30 से 35 मीटर रह गयी है।

67
वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह

वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह से गंगा की घाटों पर लोगों का आना-जाना कम हो गया।

77
वाराणसी के तटों पर नाव की हालत खराब

वाराणसी के तटों पर नाव यूं ही खड़े-खड़े बेकार होते जा रहे हैं। इसकी वजह से नाव चलाने वालों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos