17
भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में
भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखा गया, जहां गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 27
वाराणसी जलस्तर कम
वाराणसी जलस्तर कम होने के कारण गंगा ने घाटों को छोड़ दिया है।
37
गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर
गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर घाटों की प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
47
गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर
वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
57
वाराणसी की गंगा की चौड़ाई हुई कम
आमतौर पर जून में वाराणसी की गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास होती थी, जो अब सिमट कर 30 से 35 मीटर रह गयी है।
67
वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह
वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह से गंगा की घाटों पर लोगों का आना-जाना कम हो गया।
77
वाराणसी के तटों पर नाव की हालत खराब
वाराणसी के तटों पर नाव यूं ही खड़े-खड़े बेकार होते जा रहे हैं। इसकी वजह से नाव चलाने वालों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है।