खत्म होते जा रही है वाराणसी गंगा घाट की खूबसूरती, वजह जान चौंक जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

Published : Jun 15, 2024, 05:27 PM IST

गर्मी के इस मौसम में देशभर में लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। बढ़ता तापमान नागरिकों, विशेषकर उत्तर भारत के लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है 

PREV
17
भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में

भीषण गर्मी का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखा गया, जहां गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

27
वाराणसी जलस्तर कम

वाराणसी जलस्तर कम होने के कारण गंगा ने घाटों को छोड़ दिया है।

37
गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर

गंगा की घाटों पर टूटी नावें, बिखरा हुआ कचरा और टूटे हुए पत्थर घाटों की प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

47
गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर

वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

57
वाराणसी की गंगा की चौड़ाई हुई कम

आमतौर पर जून में वाराणसी की गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास होती थी, जो अब सिमट कर 30 से 35 मीटर रह गयी है।

67
वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह

वाराणसी में तापमान बढ़ने की वजह से गंगा की घाटों पर लोगों का आना-जाना कम हो गया।

77
वाराणसी के तटों पर नाव की हालत खराब

वाराणसी के तटों पर नाव यूं ही खड़े-खड़े बेकार होते जा रहे हैं। इसकी वजह से नाव चलाने वालों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है।

Recommended Stories