अब हर दिन झमाझम बारिश! यूपी के इन जिलों में अगले 5 दिन आफत की चेतावनी

Published : Jun 16, 2025, 08:48 AM IST
up weather news monsoon rainfall alert thunderstorm lightning warning

सार

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत के लिए झमाझम बारिश का दौर शुरू। कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी। 24 घंटे में आंधी-तूफान से 23 लोगों की मौत, प्रशासन अलर्ट।

Uttar Pradesh rain alert: उत्तर प्रदेश में आखिरकार लोगों को तपती गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिलनी शुरू हो गई है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने मौसम को नमी दी और लोगों को राहत की सांस लेने का मौका मिला। अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला और तेज हो जाएगा। इस बदलाव से तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और लू की स्थितियों पर भी विराम लगेगा।

55 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के 55 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश, मेघगर्जन और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

18 जून से और तेज होगी बारिश, 21 जून तक रहेगा असर

अगले कुछ दिनों में बारिश का प्रभाव और बढ़ेगा। 18 जून से बारिश का सिलसिला तेज होगा और 20 जून को लगभग पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी। 21 जून तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो जाएगा।

इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में नहीं लौटीं UP की नानी-पोती, हेलिकॉप्टर हादसे ने छीना सबकुछ

राज्य के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश की संभावना

मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, एटा, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजीपुर सहित लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

24 घंटे में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान आंधी-बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में करीब 23 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। साथ ही, आमजन को भी मौसम को लेकर अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: UP में लाइट जलाने से पहले देख लें बैंक बैलेंस! 45% तक बढ़ सकती है बिजली दर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द