
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम अब आराम देने के मूड में नहीं है। दिसंबर की ठिठुरन के बीच प्रदेश पर ठंड और कोहरे का दोहरा हमला होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 19 दिसंबर की सुबह से 20 दिसंबर की सुबह तक के लिए राज्य के बड़े हिस्से में अत्यधिक घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। हालात ऐसे बन सकते हैं कि सड़कों पर सफेद अंधेरा छा जाए और दिन में भी ठंड का असर तेज बना रहे।
मौसम विभाग के अनुसार कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों की पैदावार होगी अब डबल, योगी सरकार दे रही ऐसे शानदार बीज
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं और इनके आसपास के इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे को देखते हुए यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें। खासकर रात और सुबह के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट और धीमी गति का पालन करें। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: UP मुख्यमंत्री आवास योजना: वनटांगिया से बंजारा तक बदली तस्वीर, योगी सरकार ने वंचितों को दिया अपना घर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।