
Lucknow Weather Today 19th December: दिसंबर महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते रात के वक्त विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है। गुरुवार रात को लखनऊ में AQI 450 पहुंच गया, जो कि 'बेहद गंभीर' की श्रेणी में आता है। वहीं, कानपुर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब पहुंच गया।
लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक कोहरे के साथ ही शीतलहर का डबल अटैक जारी रहेगा। शुक्रवार 19 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का 10 डिग्री के नीचे रहने का अनुमान है। रात में शीतलहर के चलते लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मौसम विभाग ने कोहरे की वजह से 19 दिसंबर को यूपी के अलग-अलग जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।
हरदोई, अयोध्या, अमरोहा, संभल और बदायूं जिलों में घने से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है।
वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संत रवि दास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और कासगंज।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।