लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम

Published : Dec 18, 2025, 08:17 PM IST
Yogi Government Mahila Udyami Technology UP lakhpati didi

सार

योगी सरकार के निर्देश पर लखनऊ में महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को सशक्त बनाने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें आजीविका-केंद्रित तकनीकों, लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की गई।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आजीविका-केंद्रित तकनीकों पर आधारित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरकारी मिशनों, तकनीक विकसित करने वाली संस्थाओं, महिला उद्यमियों और विषय विशेषज्ञों ने सहभागिता की।

तकनीक से महिलाओं के उद्यम कैसे बनें मजबूत, इस पर हुई चर्चा

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह समझना था कि व्यावहारिक और नवाचारी तकनीकी समाधान किस प्रकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को मजबूत और टिकाऊ बना सकते हैं। इस पहल के माध्यम से तकनीक और आजीविका के बीच सेतु बनाने पर जोर दिया गया।

कई संस्थाओं के सहयोग से हुआ आयोजन

यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत Science for Equity, Empowerment and Development Division, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और विज्ञान आश्रम के सहयोग से आयोजित किया गया।

प्रदर्शनी में दिखाई गईं आजीविका से जुड़ी आधुनिक तकनीकें

कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने अपनी तकनीकों का प्रदर्शन किया।

  • सरदार पटेल नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान संस्थान ने बायोमास कुकस्टोव और सोलर फ्रिज प्रदर्शित किए।
  • IIT बॉम्बे- RuTAG ने सोलर हाइड्रो डिस्टिलर प्रस्तुत किया।
  • RuKart ने सब्जी कूलर तकनीक दिखाई।
  • किसान धरमबीर ने मल्टी-पर्पज फूड प्रोसेसर तकनीक का प्रदर्शन किया।

लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने का लक्ष्य

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने महिला उद्यमियों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लखपति दीदियों को आगे बढ़ाकर करोड़पति दीदियां बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि एक करोड़ से अधिक महिलाएं प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं।

सामाजिक रूप से उपयोगी तकनीकों से जोड़ा गया ग्रामीण नेटवर्क

ग्रामीण आजीविका संस्थानों की पहुंच को TAP-RISE (Technology Acceleration Platform for Rural Innovation and Social Entrepreneurship) पहल के तहत समर्थित सामाजिक रूप से उपयोगी तकनीकों से जोड़ा गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला ने कहा कि लखपति दीदियों की सफलता यह दिखाती है कि उनके करोड़पति बनने की पूरी संभावना है।

विशेषज्ञों ने बताए आत्मनिर्भरता के रास्ते

इस अवसर पर श्रष्टांत पाटरा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स), डॉ. योगेश कुलकर्णी (कार्यकारी निदेशक, विज्ञान आश्रम), कनिका वर्मा (कार्यकारी उपाध्यक्ष, डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स) ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाने के व्यावहारिक तरीकों पर अपने विचार साझा किए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की अटल श्रद्धांजलि: पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक आयोजन
योगी सरकार की निगरानी में बदलेगा गोरखपुर का ट्रैफिक मैप, फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों की सौगात