
लखनऊ। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें एक अनोखी और सार्थक श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके जरिए अटल जी के स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मंचों से कहा है कि अटल बिहारी वाजपेई जी केवल एक महान राजनेता नहीं थे, बल्कि वे सुशासन, राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक चेतना के प्रतीक थे। ऐसे में यह स्वच्छता अभियान उनके विचारों, मूल्यों और आदर्शों को व्यवहार में उतारने का प्रयास है, जो उन्हें दी जाने वाली सच्ची और जीवंत श्रद्धांजलि होगी।
इस प्रदेशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकायों और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।
अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थल, सड़कें, बाजार, सरकारी भवन, शिक्षण संस्थान और ग्राम पंचायत परिसर विशेष रूप से साफ किए जाएंगे।
इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि स्वच्छता केवल एक अभियान न रहकर, जनआंदोलन बने।
पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प को मजबूत करना है। साथ ही, नई पीढ़ी को अटल जी के राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों, सेवा भावना और नैतिक जीवन दृष्टि से प्रेरित करना भी इस पहल का अहम लक्ष्य है।
अटल जयंती शताब्दी समापन के तहत राज्य और जनपद स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 25 दिसंबर की शाम 6 से 8 बजे तक लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे, जिससे अटल जी के कवि व्यक्तित्व को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।