योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Published : Dec 18, 2025, 09:00 PM IST
Banda Rojgar Mela

सार

उत्तर प्रदेश के बांदा में मिशन रोजगार के तहत वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 5 कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद 193 बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी प्रदान की।

बांदा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के अंतर्गत गुरुवार को बांदा जिले में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सेवा नियोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बांदा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध में किया गया।

350 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

इस रोजगार मेले में करीब 350 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश और देश की कई निजी कंपनियों ने मेले में पहुंचकर विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।

5 कंपनियों ने किया चयन, 193 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले में कुल 5 कंपनियों ने भाग लिया और 193 अभ्यर्थियों का चयन किया। चयन का विवरण इस प्रकार है। 

  • आमधन-ई प्राइवेट लिमिटेड – 12 अभ्यर्थी
  • रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस – 37 अभ्यर्थी
  • एजुवेंटेड प्राइवेट लिमिटेड – 16 अभ्यर्थी
  • सारा सिक्योरिटी सॉल्यूशन – 128 अभ्यर्थी
  • जीवितम कंपनी – 23 अभ्यर्थी

इस प्रकार मिशन रोजगार के तहत 193 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन और अधिकारियों की उपस्थिति

रोजगार मेले का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन अहमद अंसारी, जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल और राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह भी उपस्थित रहीं।

चयनित अभ्यर्थियों को दी गई बधाई

अधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने नए दायित्वों का पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम
योगी सरकार की अटल श्रद्धांजलि: पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक आयोजन