
बांदा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के अंतर्गत गुरुवार को बांदा जिले में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सेवा नियोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बांदा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध में किया गया।
इस रोजगार मेले में करीब 350 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रदेश और देश की कई निजी कंपनियों ने मेले में पहुंचकर विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।
रोजगार मेले में कुल 5 कंपनियों ने भाग लिया और 193 अभ्यर्थियों का चयन किया। चयन का विवरण इस प्रकार है।
इस प्रकार मिशन रोजगार के तहत 193 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई।
रोजगार मेले का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन अहमद अंसारी, जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल और राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह भी उपस्थित रहीं।
अधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने नए दायित्वों का पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।