UP News: मार्च में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी! अगले 5 दिनों में तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री?

UP heatwave forecast: यूपी में तापमान बढ़ना शुरू, पारा 40 डिग्री तक जाने का अनुमान। गर्मी से लोग परेशान, पर गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद। लखनऊ में AQI मध्यम श्रेणी में।

Uttar Pradesh weather update: प्रदेश में हाल ही में हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान का बढ़ना शुरू हो गया है। सोमवार को राज्य के कई इलाकों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास जरूर हुआ, लेकिन दोपहर की तपिश ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले चार से पांच दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे मार्च का अंतिम सप्ताह बेहद गर्म रहने वाला है।

चार दिन और बढ़ेगा तापमान, नहीं मिलेगी राहत

 राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब गर्मी का असर साफ दिखाई देने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 27 मार्च तक गर्मी बढ़ने के पूरे आसार हैं, और 28 मार्च से पश्चिमी हवाएं (पछुआ) चलने लगेंगी, जिससे कुछ हद तक तापमान में गिरावट संभव है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी।

Latest Videos

गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद, लेकिन गर्मी बढ़ाएगी मुश्किल

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह तपिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन आम जनता को गर्मी से जूझना पड़ेगा। दिन में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊ का तापमान और वायु गुणवत्ता का हाल

सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दिन की तुलना में 0.6 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान मामूली बढ़त के साथ 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति: सोमवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में रहा। हालांकि, शहर के कुछ इलाकों की हवा सेहत के लिए खराब पाई गई।

स्थानAQIश्रेणी
कुकरैल79अच्छा
बीबीएयू111मध्यम
गोमतीनगर130मध्यम
तालकटोरा170मध्यम
अलीगंज217खराब
लालबाग197मध्यम

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे