
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएसी स्थापना दिवस समारोह-2025 के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश की पीएसी इकाइयों, बाढ़ राहत दलों, खिलाड़ियों, पुलिस मॉडर्न स्कूलों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा, अनुशासन और उपलब्धियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
वाहिनी पुरस्कार
प्लाटून ड्रिल और डिमॉन्स्ट्रेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान
मुख्य आरक्षी किशन कुमार मिश्र ने अखिल भारतीय भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई, जिसमें 31 विद्यालयों ने भाग लिया।
35वीं वाहिनी पीएसी परिसर, महानगर में आयोजित समारोह में पीएसी के जवानों और खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। सबसे पहले 44 खिलाड़ियों की टीम ने मलखंभ पर अद्भुत प्रदर्शन किया और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद जिम्नास्टिक प्रदर्शन ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। योग टीम ने विभिन्न आसनों के माध्यम से ‘स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया, जबकि पीटी डिस्प्ले टीम ने यह दर्शाया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
समारोह में पीएसी बैंड द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत धुनों ने माहौल को देशप्रेम से भर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए जवानों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी पुलिस का गार्ड ऑफ ऑनर, पीएसी बल की पहचान माने जाने वाले मलखंभ, जिम्नास्टिक, वेपन्स ड्रिल, पीटी डिस्प्ले और बैंड प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय हैं।
उन्होंने बताया कि पीएसी बैंड द्वारा प्रस्तुत ‘वंदे मातरम’ ने स्वतंत्रता संग्राम के समय युवाओं में जोश और प्रेरणा भरी थी। इसके 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रभक्ति जागृत करने की पीएसी बैंड की पहल प्रशंसनीय है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।