
UPSRTC Janata Bus Service: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही मुख्यमंत्री जनता बस सेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस सेवा के तहत गांवों को सीधे जिला मुख्यालय और डिपो से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों की आवाजाही आसान होगी।
परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक, जनता बस सेवा का पहला चरण 22 जिलों में लागू किया जाएगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, बरेली, मथुरा, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, एटा, फिरोजाबाद, वाराणसी, जौनपुर और बलिया जैसे बड़े जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Kunal Murder Case: आंखें फोड़ी, सिर कुचला और CCTV गायब, कौन है इस खौफनाक वारदात के पीछे?
परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों को सीधे जिला और डिपो मुख्यालय से जोड़ा जाए।
पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद जनता बस सेवा को पूरे प्रदेश में 1540 मार्गों पर लागू करने की तैयारी है। सीएम योगी ने 6 सितंबर को कई नई बसों का संचालन पहले ही शुरू कर दिया था। अब ग्रामीणों को भी सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा देने की दिशा में सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: काफिला रुका, नारे लगे, धक्कामुक्की हुई! राहुल गांधी के सामने क्यों सड़क पर बैठे मंत्री दिनेश प्रताप?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।