UPSRTC: यूपी के 22 जिलों के गांवों तक पहुंचेगी जनता बस सेवा, जानें पूरी लिस्ट

Published : Sep 10, 2025, 04:09 PM IST
UPSRTC Janata Bus Service

सार

UPSRTC connectivity villages to cities योजना के तहत यूपी में मुख्यमंत्री जनता बस सेवा शुरू होगी। पहले चरण में 22 जिलों को जोड़ा जाएगा। सस्ती व सुविधाजनक बस सेवा से ग्रामीणों की शहरों तक पहुँच आसान होगी।

UPSRTC Janata Bus Service: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही मुख्यमंत्री जनता बस सेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस सेवा के तहत गांवों को सीधे जिला मुख्यालय और डिपो से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों की आवाजाही आसान होगी।

पहले चरण में 22 जिलों में शुरुआत

परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक, जनता बस सेवा का पहला चरण 22 जिलों में लागू किया जाएगा। इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, बरेली, मथुरा, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, एटा, फिरोजाबाद, वाराणसी, जौनपुर और बलिया जैसे बड़े जिले शामिल हैं।

  • शुरुआत में सबसे बड़े ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को दूसरे जिलों से जोड़ा जाएगा।
  • एक महीने तक ट्रायल के तौर पर बसें चलेंगी।
  • इस दौरान आने वाली दिक्कतों और कमियों को दूर करने के बाद योजना का दायरा पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kunal Murder Case: आंखें फोड़ी, सिर कुचला और CCTV गायब, कौन है इस खौफनाक वारदात के पीछे?

गांवों को मुख्य शहरों से जोड़ने की तैयारी

परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों को सीधे जिला और डिपो मुख्यालय से जोड़ा जाए।

  • इन बसों का किराया दूसरी सामान्य बसों से काफी कम होगा।
  • बसों की दूरी लगभग 60 से 80 किलोमीटर रखी जाएगी।
  • हर बस चार चक्कर लगाएगी और गांवों में ठहराव अनिवार्य होगा।
  • जरूरत पड़ने पर किसी भी मार्ग पर तीन या उससे अधिक बसें चलाई जा सकेंगी।

पूरे प्रदेश में 1540 मार्गों पर चलेंगी बसें

पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद जनता बस सेवा को पूरे प्रदेश में 1540 मार्गों पर लागू करने की तैयारी है। सीएम योगी ने 6 सितंबर को कई नई बसों का संचालन पहले ही शुरू कर दिया था। अब ग्रामीणों को भी सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा देने की दिशा में सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: काफिला रुका, नारे लगे, धक्कामुक्की हुई! राहुल गांधी के सामने क्यों सड़क पर बैठे मंत्री दिनेश प्रताप?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप