Kunal Shukla Murder Case: लखनऊ के दादूपुर गांव में रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी आंखें फोड़ी गईं और सिर कुचला गया। बदमाश सीसीटीवी व डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Lucknow Recovery Agent Murder case: राजधानी लखनऊ के दादूपुर गांव में सोमवार रात हुई एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 32 वर्षीय रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो बेड पर कुनाल का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गई।

नौकरानी ने देखी खौफनाक वारदात की तस्वीर

सुबह करीब 7:30 बजे जब नौकरानी ऑफिस पहुंची तो गेट खुले हुए थे। अंदर जाकर उसने देखा कि चारों तरफ खून फैला हुआ था, यहां तक कि खून के छींटे छत तक पहुंच गए थे। कुनाल का शव बेड पर पड़ा था, उसकी आंखें फूटी हुई थीं और सिर बुरी तरह से कुचला गया था।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: आरोपी भागा, ग्रामीण पीछे दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हीं पर दर्ज कर दिया मुकदमा?

सीसीटीवी और डीवीआर ले गए हत्यारे

हत्या के बाद बदमाश मौके से ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी अपने साथ ले गए। पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने वारदात को छिपाने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई सौरभ शुक्ला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कुनाल शुक्ला कौन थे?

मूल रूप से अयोध्या जिले के धनुआपुर निवासी कुनाल शुक्ला ने चार साल पहले दादूपुर में मकान बनवाकर परिवार को वहां शिफ्ट किया था। वह प्रॉपर्टी डीलर विवेक सिंह के यहां काम करता था और लोक रिकवरी का कार्य देखता था। अक्सर वह अपने ऑफिस में ही रात बिताता था। वारदात की रात भी वह वहीं सो रहा था।

पुलिस को मिली अहम सुराग

पुलिस ने तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक लोहे की रॉड बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि इसी से कुनाल की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें: राहुल, अखिलेश और तेजस्वी ‘कलयुग के भगवान’? रायबरेली में पोस्टर पर सियासत गरमाई