Bulandshahr Rape Accused Escape Video: बुलंदशहर जिले के चेलहला गांव में रेप आरोपी अफजल ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने की कोशिश की। ग्रामीण और ग्राम प्रधान ने पीछा किया, लेकिन पुलिस ने नाकामी छिपाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन पुलिस पर नाकामी छिपाने का आरोप लग रहा है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बजाय उन्हीं ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार चेलहला गांव में 4 सितंबर की सुबह फारूक अली खान का बेटा रुफ़ खान अपने खेत पर ट्रैक्टर चला रहा था। तभी ग्राम प्रधान ने फोन कर बुलाया और बताया कि गांव में एक आरोपी अफजल को पकड़कर पुलिस को सौंपना है।
इसी बीच आरोपी ने मौके पर मौजूद सिपाही को धक्का देकर भागने की कोशिश की। ग्राम प्रधान और ग्रामीण आरोपी के पीछे दौड़े, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। इस पूरी घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में घुटनों तक पानी, बिठूर के घरों में घुसा बाढ़ का सैलाब, आगरा तक असर
पुलिस पर नाकामी छिपाने का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि अहमदगढ़ पुलिस ने न केवल आरोपी को भागने दिया बल्कि बाद में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों पर ही कई धाराओं में केस दर्ज कर दिया। धारा 191, 190, 121(1), 132, 352, 351(3), 126(2), 221, 262, 263(इ) बीपीएससी कानून सहित कई गंभीर धाराओं का जिक्र एफआईआर में किया गया है।
कांग्रेस ने भी उठाए सवाल, ग्रामीणों में गुस्सा
मामला तूल पकड़ते ही कांग्रेस ने यूपी सरकार और पुलिस पर निशाना साधा। पार्टी ने ट्वीट कर लिखा: “बुलंदशहर में रेप का आरोपी पुलिस को धक्का देकर भाग निकला। आरोपी को पकड़ने के लिए ग्राम प्रधान और ग्रामीण पीछे भागे। लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने उन्हीं ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।”
गांव के लोगों का कहना है कि न्याय के लिए खड़े होने वालों को ही अपराधी बना देना दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों ने एसएसपी बुलंदशहर को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, वे आंदोलन जारी रखेंगे। फिलहाल सभी की नजरें पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
इस पूरी घटना के बाद बुलंशहर पुलिस ने भी जारी किया बयान
बुलंदशहर पुलिस ने 4 सितंबर को चेलहला गांव में एक रेप आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है। पुलिस ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान मोहम्मद रऊफ और अन्य ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और आरोपी को भागने में मदद की। इस कारण पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें धारा 121, 132, 352, 351, 126(2), 221, 262, 263(इ) बीपीएससी कानून सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की बात की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के 6200 ऑटो-टेंपो के लिए तय हुए स्टैंड, जानिए कहां बनेंगे नए ठिकाने
