मेरी मां...डंडे मारती और शैतानी का भूत उतार देती, IPS नवनीत सिकेरा ने मां के साथ शेयर गजब Video

Published : Aug 06, 2023, 04:36 PM ISTUpdated : Aug 06, 2023, 04:54 PM IST
ips officer navniet sekera

सार

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अफसर मम्मी के साथ प्यार बांटते और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह रोजाना अनोखी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। लाखों लोग उनको फॉलो करते हैं और रिएक्ट भी करते हैं। हाल में उन्होंने अपनी मां के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह मम्मी के साथ प्यार बांटते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

सावन का महीना, और मम्मी के साथ हंसी मजाक...

इस वीडियो में अफसर नवनीत की मां रॉकिंग चेयर पर बैठी हुई हैं। जबकि अफसर बेटा मां को कुर्सी पर झुलाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएस अफसर नवनीत सेकरा ने मां के साथ मस्ती के वीडियो शेयर करने के अलावा शानदार कैप्शन भी लिखा है। 'सावन का महीना, और मम्मी के साथ हंसी मजाक... मेरी दो सबसे मनचाही चीजें'...इसके अलावा एक इमोजी भी लगाया है और साथ में हैशटैग मॉम लिखा...

मेरी मां तो मुझे डंडा मारती है....

अफसर नवनीत सेकरा के इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ये कितना प्यारा वीडियो है, कभी आपकी मां ने आपको इसी तरह झुलाया होगा तो आज आप उन्हें उतना ही प्यार से झुला रहे हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-मेरी मां होती तो डंडे मारती और शैतानी का भूत उतार देती... हालांकि इसका भी अपना आनंद होता. सचमुच...सबसे प्यारा होता है।

 

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप