Raja Bhaiya Divorce Case: राजा भैया से क्यों रूठ गई 'रानी', तलाक तक जा पहुंची बात, लगाए ये आरोप

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। मामले में सुनवाई पर राजा भैया की पत्नी भानवी ने पति पर मारपीट और अवैध संबंध का आरोप लगाया है।

 

उत्तर प्रदेश। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का राजनीतिक करिअर भले ही बढ़िया चल रहा हो लेकिन निजी जिंदगी में भूचाल मचा हुआ है। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच रिश्ते सुधरने के आसार नहीं आ रहे। दोनों के बीच एक साल से कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। हाल ही में कोर्ट की सुनवाई में पत्नी भानवी ने राजा भैया पर मारपीट और अवैध संबध का गंभीर आरोप लगाया है।  

राजा भैया और भानवी कई साल से रह रहे अलग
राजा भैया और उनकी पत्नी कई साल से अलग ही रह रहे हैं। भानवी के राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी समेत कई आरोप लगाने के साथ मुकदमा दर्ज कराया है। 2022 में राजा भैया ने ही पत्नी भानवी से तलाक के लिए याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई हैं और वापस आने से इन्कार कर रही हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के घर में बगावत क्यों?

भानवी ने लगाया मारपीट और अवैध संबंध के आरोप
पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट में राजा भैया पर मारपीट और अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। इन आरोपे के बाद राजा भैया को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी तेज हो गईं हैं। कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली में उनके किसी से संबंधों की चर्चा होने लगी है। हालांकि अब तक राजा भैया के बारे में कभी भी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें.  कुंडा में विरोधियों पर हमलावर हुए राजा भैया, कहा- कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता शेर

शादी के 28 साल बाद आई ये स्थिति
राजा भैया और भानवी की शादी को 28 साल बीत चुके हैं। 1995 में दोनों के बीच रिश्ता जुड़ा था। राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटी और दो बेटे हैं। भानवी सिंह बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। भानवी सिंह कुल चार बहने हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina