Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के तहखाने से बाहर आया सच, मिले खंडित मूर्तियों के अवशेष और बहुत कुछ

ज्ञानवापी सर्वे में तीसरे दिन का सर्वे खत्म हुआ। सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने मंदिर के तहखाने से खंडित मूर्तियां और टूटे हुए खंभों के अवशेष मिले हैं। 

उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी सर्वे में एएसआई की टीम के तीसरे दिन के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया है कि मंदिर के तहखाने में खंडित मूर्तियां मिली हैं। इसके साथ ही टूटे हुए खंभों के अवशेष भी मिले हैं। यह भी दावा किया है कि अभी और भी कई ऐसे अवशेष मिलने की संभावना है जिससे वैज्ञानिक सर्वे में यह बात आ सकती है कि ज्ञानवापी का स्वरूप बदला गया है।

सर्वे और रिपोर्ट कोर्ट में जमा होगी
एएसआई सर्वे और उसकी रिपोर्ट अब कोर्ट में जमा कराई जाएगी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की इस संबंध में एएसआई की अर्जी स्वीकार कर ली है। अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। एएसआई ने सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए कोर्ट से चार सप्ताह का समय मांगा था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Gyanvapi Survey: तीसरे दिन के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ खत्म, मुस्लिम पक्ष मौजूद

तीसरे दिन के सर्वे में मुस्लिम पक्ष के लोग भी रहे
तीसरे दिन शनिवार को सर्वे में मुस्लिम पक्ष के लोग और उनके अधिवक्ता भी शामिल हुए। ज्ञानवापी परिसर में सुबह आठ बजे एएसआई ने सुरक्षा के घेरे में सर्व शुरू किया। इस बीच एएसआई की टीम ने मंदिर परिसर के गुंबद, तहखाने व अन्य हिस्सों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान यहां से कई साक्ष्य भी जुटाए। यहां से मिट्टी, ईंट व पत्थरों के सैंपल कलेक्ट किए गए।

ईंट-पत्थरों की मदद से निर्माण काल के पता लगाया जाएगा
सर्वे मेंं कलेक्ट किए गए पत्थरों और ईंट से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ज्ञानवापी का निर्माण कितने साल पहले कराया गया था। शाम पांच बजे सर्वे खत्म हुआ तो हिंदू व मुस्लिम पक्ष के लोग परिसर से बाहर आए। हिंदू पक्ष की तरफ से वादिनी सीता साहू और अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सील वजूखाने को छोड़कर बाकी जगह सर्वे किया गया था।  

ये भी पढ़ें.ज्ञानवापी सर्वे के बीच बंदूकधारी पुलिसवालों के साथ काशी क्यों पहुंचे BJP सांसद निरहुआ?

व्यासजी के तहखाने में मिलीं खंडित मूर्तियां
ज्ञानवापी सर्वे में सर्वे टीम नें चौंकाने वाला खुलासा किया है। दावा है कि मंदिर परिसर स्थित तहखाने में खंडित मूर्तियां पाईं गईं हैं। मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष भी मिले हैं। दावा किया जा रहा है कि तहखाने में स्वास्तिक और कलश जैसी आकृतियां भी दिखी हैं। कहा जा रहा है कि ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर बनी आकृतियां यह स्पष्ट कर रही हैं कि ज्ञानवापी प्राचीन शिव मंदिर का हिस्सा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी