- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ज्ञानवापी सर्वे के बीच बंदूकधारी पुलिसवालों के साथ काशी क्यों पहुंचे BJP सांसद निरहुआ?
ज्ञानवापी सर्वे के बीच बंदूकधारी पुलिसवालों के साथ काशी क्यों पहुंचे BJP सांसद निरहुआ?
BJP सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शनिवार को काशीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। जानिए ज्ञानवापी मामले में निरहुआ ने क्या बयान दिया...?
| Published : Aug 05 2023, 11:07 AM IST / Updated: Aug 05 2023, 11:14 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वाराणसी. ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग(ASI) का सर्वे जारी है। 5 अगस्त को इसका तीसरा दिन है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वे पर रोक लगाने से मना कर दिया था। इस बीच BJP सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शनिवार को काशीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। जानिए ज्ञानवापी मामले में निरहुआ ने क्या बयान दिया...?
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है।
भाजपा सांसद निरहुआ ने दो टूक कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए। सभी सहयोग कर रहे हैं।
निरहुआ ने फेसबुक पर लिखा-पुरातन, पुनीत, परिमल काशी अडिग अप्रतिम अविरल काशी, निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी विशिष्ट विकसित विमल काशी, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के नमो घाट का भ्रमण।
निरहुआ ने फेसबुक पर लिखा-"आज अलग अलग रंगों की चादर में लिपटी विश्व की सांस्कृतिक नगरी बनारस में पावन माँ गंगा में स्नान कर अनंत पुण्य की प्राप्ति हुई।"
निरहुआ ने फेसबुक पर लिखा-"अगर आप मीठे से लेकर तीखे, हर तरह के स्वादिष्ट पकवान खाने के शौकीन हैं या फिर आप भी गंगा के किनारे घाट की खूबसूरती निहारते हुए सुकून की तलाश में हैं, तो एक बार बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस जरूर जाएं।
निरहुआ ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वे को लेकर आश्वस्त हैं। इधर, ASI टीम सैंपल बैग, चार्ट पेपर, बाल्टी, कुदाल, छाता, केमिकल लेकर ज्ञानवापी परिसर पहुंची।
यह भी पढ़ें-ASI सर्वे के दौरान ये 16 लोग मौजूद रहेंगे ज्ञानवापी के अंदर
काशी में अपने सुरक्षाबलों के साथ निरहुआ। इस बीच ASI की टीम ने शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में मिट्टी का सैंपल लिया था।
यह भी पढ़ें-ASI द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे: पढ़िए वो सब, जो जानना चाहते हैं?