PM नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप बातचीत पर कांग्रेस का तंज, पाक सेना प्रमुख के न्योते को बताया शर्मनाक!

Published : Jun 18, 2025, 05:28 PM IST
Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai (Photo/ANI)

सार

Ajay Rai on Narendra Modi-Donald Trump: कांग्रेस ने मोदी-ट्रंप की बातचीत पर सवाल उठाए, कहा, बताने की ज़रूरत नहीं, देश खुद जानता है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख को ट्रंप का न्योता शर्मनाक बताया।

लखनऊ,18 जून: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। लोग और देश खुद-ब-खुद जान जाएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर को न्योता देना "इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता"। राय ने ANI को बताया, "आज उन्हें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बात हुई। ये बातें बताने की नहीं होतीं। लोग और देश खुद जानते हैं। अगर आपको यह बताना पड़ रहा है, तो इसका मतलब आप सफ़ाई दे रहे हैं... दूसरी तरफ़, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर को डोनाल्ड ट्रंप ने लंच पर बुलाया है... इससे ज़्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।'
 

इससे पहले आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हुए G7 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि आधे घंटे से ज़्यादा चली इस बातचीत में, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ मुद्दों पर मध्यस्थता कभी स्वीकार नहीं की है और कभी स्वीकार नहीं करेगा। मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट कर दिया कि इस पूरे प्रकरण के दौरान, किसी भी समय, किसी भी स्तर पर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते या भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका द्वारा मध्यस्थता जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। सैन्य कार्रवाई को रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच, दोनों सेनाओं के मौजूदा चैनलों के माध्यम से, सीधे चर्चा हुई, और यह पाकिस्तान के अनुरोध पर था।"
 

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत ने मध्यस्थता कभी स्वीकार नहीं की है, स्वीकार नहीं करता है, और कभी स्वीकार नहीं करेगा। इस मुद्दे पर भारत में पूरी राजनीतिक एकमतता है।” यह टिप्पणी तब आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को समाप्त करने के लिए व्यापार को एक साधन के रूप में इस्तेमाल किया था। (ANI)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ