न पुलिस का खौफ, न नियमों की परवाह, रईसजादों ने सड़क पर उड़ाए नोट, देखें वीडियो

नोएडा में रईसजादों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए काफिला निकाला। इस दौरान लोग कार की खिड़की पर बैठे हुए और नोट उड़ाते दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।

 

नोएडा। अमीरी का नशा किस कदर सिर चढ़कर बोल सकता है इसके उदाहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें रईसजादों को सड़क पर नोट उड़ाते देखा जा सकता है। उन्हें न तो पुलिस का खौफ था और न नियमों की परवाह। घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की है।

 

Latest Videos

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक काफिला निकलता है। इसमें कारें तेज रफ्तार से भागती दिखती हैं। लोग सीटों की जगह कार की खिड़की पर बैठे या बाहर निकले हुए थे। इस दौरान नोट सड़क पर ऐसे फेंके गए जैसे रद्दी के कागज हों।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: झगड़ा करते-करते गुस्से में पति का कान चबा गई महिला, कर रही थी ये मांग

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कर रहे मामले की जांच

चौंकाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कई लोगों को कार की खिड़कियों पर बैठे देखा जा सकता है। कुछ लोगों को कार से बाहर निकलकर नोट उड़ाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- न पुलिस का खौफ, न नियमों की परवाह, रईसजादों ने सड़क पर उड़ाए नोट, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts