
नोएडा। अमीरी का नशा किस कदर सिर चढ़कर बोल सकता है इसके उदाहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें रईसजादों को सड़क पर नोट उड़ाते देखा जा सकता है। उन्हें न तो पुलिस का खौफ था और न नियमों की परवाह। घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक काफिला निकलता है। इसमें कारें तेज रफ्तार से भागती दिखती हैं। लोग सीटों की जगह कार की खिड़की पर बैठे या बाहर निकले हुए थे। इस दौरान नोट सड़क पर ऐसे फेंके गए जैसे रद्दी के कागज हों।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: झगड़ा करते-करते गुस्से में पति का कान चबा गई महिला, कर रही थी ये मांग
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कर रहे मामले की जांच
चौंकाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में कई लोगों को कार की खिड़कियों पर बैठे देखा जा सकता है। कुछ लोगों को कार से बाहर निकलकर नोट उड़ाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- न पुलिस का खौफ, न नियमों की परवाह, रईसजादों ने सड़क पर उड़ाए नोट, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।