यूपी एटीएस ने पकड़े दो पाकिस्तानी जासूस, देश की खुफिया जानकारियां भेजते थे पड़ोसी मुल्क

यूपी एटीएस ने दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए हैं। उनके खिलाफ सेना की जानकारियां पाक खुफिया एजेंसी को देने का आरोप है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपी पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते थे। दोनों जासूस सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पैसे लेकर खुफिया एजेंसी को भेजते थे। दोनों को आईएसआई के लिए जासूसी और आईएसआई के लिए टेरर फंडिड के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एक आरोपी के खाते में मिले पिछले साल आए 70 लाख
यूपी एटीएस ने अमृत गिल उर्फ अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ मंत्री (25) को पंजाब के भटिंडा पंजाब से किया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमृत गिल ऑटो चालक है और एटीएस उसे लखनऊ लेकर आई है।वहीं, आरोपी रियाजुद्दीन निवासी गाजियाबाद को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रियाजुद्दीन के खाते में मार्च 2022 से अप्रैल 2022 तक 70 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। 

Latest Videos

सेना से जुड़ी जानकारियां पड़ोसी देश में भेजते थे
दोनों आऱोपी अमृत गिल और रियाजुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि सेना से जुड़ी प्रमुख जानकारियां इकट्ठा कर आईएसआई को भेजते थे। इन जानकारियों के बदले में उनको फंडिंग भी की जाती थी। इसके अलावा टेरर फंडिंग का भी आरोप दोनों पर लगा है। 

पढ़ें अमृतसर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, दो किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद, बीएसएफ अलर्ट

भारतीय आर्मी टैंक की सूचना भेजी भी पाक
रियाजुद्दीन की मुलुकात इजहारुद्दीन नाम के एजेंट से राजस्थान में हुई थी। इसके बाद से यह आईएसआई के लिए काम करने लगा था। इसके बाद रियाजुद्दीन के संपर्क में अमृत गिल आया और वह भी पाकिस्तानी एजेंट बन गया। अमृत गिल की ओर से पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को भारतीय आर्मी टैंक की सूचनाएं भेजी गई थीं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?