यूपी एटीएस ने पकड़े दो पाकिस्तानी जासूस, देश की खुफिया जानकारियां भेजते थे पड़ोसी मुल्क

Published : Nov 26, 2023, 05:12 PM IST
pak spy arrest

सार

यूपी एटीएस ने दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए हैं। उनके खिलाफ सेना की जानकारियां पाक खुफिया एजेंसी को देने का आरोप है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपी पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते थे। दोनों जासूस सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पैसे लेकर खुफिया एजेंसी को भेजते थे। दोनों को आईएसआई के लिए जासूसी और आईएसआई के लिए टेरर फंडिड के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एक आरोपी के खाते में मिले पिछले साल आए 70 लाख
यूपी एटीएस ने अमृत गिल उर्फ अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ मंत्री (25) को पंजाब के भटिंडा पंजाब से किया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमृत गिल ऑटो चालक है और एटीएस उसे लखनऊ लेकर आई है।वहीं, आरोपी रियाजुद्दीन निवासी गाजियाबाद को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रियाजुद्दीन के खाते में मार्च 2022 से अप्रैल 2022 तक 70 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। 

सेना से जुड़ी जानकारियां पड़ोसी देश में भेजते थे
दोनों आऱोपी अमृत गिल और रियाजुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि सेना से जुड़ी प्रमुख जानकारियां इकट्ठा कर आईएसआई को भेजते थे। इन जानकारियों के बदले में उनको फंडिंग भी की जाती थी। इसके अलावा टेरर फंडिंग का भी आरोप दोनों पर लगा है। 

पढ़ें अमृतसर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, दो किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद, बीएसएफ अलर्ट

भारतीय आर्मी टैंक की सूचना भेजी भी पाक
रियाजुद्दीन की मुलुकात इजहारुद्दीन नाम के एजेंट से राजस्थान में हुई थी। इसके बाद से यह आईएसआई के लिए काम करने लगा था। इसके बाद रियाजुद्दीन के संपर्क में अमृत गिल आया और वह भी पाकिस्तानी एजेंट बन गया। अमृत गिल की ओर से पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी को भारतीय आर्मी टैंक की सूचनाएं भेजी गई थीं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र