सार

अमृतसर के तरनतारन जिले में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। इसके साथ ही दो किलो 518 ग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद हुई है।  

 

अमृतसर। पंजाब में इन दिनों चल रही उथलपुथल के बीच पाक भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यहां जिले के सीमाक्षेत्र के एक गांव में ड्रोन मिला है। ड्रोन के साथ काफी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान जिले के धनोए खुर्द गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। चेकिंग के बाद बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोइन स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी है।

बीएसएफ अफसर ने बताया कि मंगलवार शाम को जवानों की एक टीम सीमावर्ती गांव धनोए खुर्द में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गांव के पास खेत में ड्रोन पड़ा होने की जानकारी मिली। इसपर बीएसएफ की टुकड़ी ने गांव में सर्च अभियान चलाया। धान के खेत से मिला ड्रोट चाइना मेड है। 

पढ़ें ड्रोन से हथियार और ड्रग्स की तरह पाकिस्तान भेजेगा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा कर रहा तैयारी, देखें वीडियो

दो किलो 518 ग्राम हेरोइन मिली
पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले में पाकिस्तानी ड्रोन और दो किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद की है। भिखीविंड डीएसपी ने बताया कि बीओपी कलसिया के पास उड़ते हुए ड्रोन दिखने की जानकारी मिली थी। इसके बाद थाना खालड़ा पुलिस और बीएसएफ के जवान एक्टिव हो गए थे। ड्रोन की तलाश की जा रही थी। तभी धान के एक खेत से ड्रोन और 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन पड़ी मिली। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

ड्रोन मिलने के बाद से बढ़ी चौकसी
ड्रोन मिलने की घटना के बाद से पठानकोट में भी पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस और बीएसएफ की ओर से गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने सभी चेकपोस्ट पर भी जवानों को वाहन चेकिंग के लिए अलर्ट रहने को कहा है।