उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 4 यात्रियों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यात्री दिनेश पाल ने बताया कि धमाके जैसी आवाज आई और ट्रेन पलट गई।
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुधवार करीब दोपहर 2 बजे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार में चल रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे गए। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे की खबर लगते ही रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और यूपी पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। एक ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया, यह रेल हदासा कितना भयानक था
यात्री दिनेश पाल ने बताया- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का मंजर
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री दिनेश पाल ने हादसे का पूरा मंजर बयां किया। उन्होंने कहा, ‘’वह चंडीगड़ से बैठे थे और गोरखपुर उनको जाना था। जैसे ही ट्रेन गोंडा जिले में पहुंची तो धमाके जैसी आवाज आई और ट्रेन डिसबैलेंस होने लगी। देखते ही देखते 20 से 25 सेंकड में ट्रेन पलट गई। एक-दो नहीं 12 से 15 डिब्बे पटरी से उतर चुके थे। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। हर कोई बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियां तोड़ने लगे। कुछ लोग अपना सामान छोड़कर भागने लगे। भगदड़ में 4 से 5 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हादसा इतना भयानक था कि रेल की पटरियां उखड़ गईं। कई यात्री उसमें फंस गए। ईश्वर की कृपा से मैं सही-सलामत हूं। पूरी जिंदगी में इतना भयानक पहला हादसा देखा है। अभी तक मेरे हांथ-पांव कांप रहे हैं।''
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में किसी का पैर टूटा तो किसी का हाथ
गोंडा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई डिहवा के बीच हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा होते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मची। किसी तरह लोग अपना सामान फेंककर ट्रेन से भागे। भगदड़ में किसी का पैर टूट गया तो किसी हाथ। रेस्क्यू टीम मौक पर पहुंची और राहत-बचाव में जुट गई है।
रेल हादसे के बाद कई ट्रेन हुईं कैंसिल
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसे के बाद लखनऊ से रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं रेल यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। साथ ही कई टेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।
तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा