प्रयागराज के महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे नाइजीरिया के लोग, पीएम मोदी ने दिया न्योता

Published : Nov 18, 2024, 07:11 PM ISTUpdated : Nov 19, 2024, 11:56 AM IST
Prayagraj Mahakumbh 2025

सार

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने नाइजीरिया के लोगों को न्योता दिया है। 2025 में होने वाले इस भव्य आयोजन में दुनियाभर से लोग शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ सांस्कृतिक जश्न के तौर पर मनाए जाने वाला एक सुनहारा मौका है। महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आते हैं। इसकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती हुई नजर आती है। ये एक खूबसूरत एहसास है जिसे लोग अपने मन में बसा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक होने वाला है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस पल का हिस्सा बनने के लिए नाइजीरिया के देशवासियों को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसा उन्होंने तब किया जब पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे थे। 

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ