VIDEO: Mahakumbh 2025 में मची भगदड़ पर UP मंत्री ने कही ऐसी बात कि मच गया बवाल

Published : Jan 30, 2025, 09:18 AM ISTUpdated : Jan 31, 2025, 10:59 AM IST
Sanjay Kumar Nishad

सार

Kumbh Mela 2025 में भगदड़ से 30 लोगों की मौत, 60 घायल। मंत्री संजय निषाद के बयान से विवाद, अखिलेश यादव ने लगाया कुप्रबंधन का आरोप।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला (Maha Kumbh 2025) में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। 60 लोग घायल हो गए। मंत्री संजय निषाद ने भगदड़ को "छोटी-छोटी घटनाएं" बताकर विवाद खड़ा कर दिया है।

संजय निषाद ने कहा, "जहां इतने बड़े आयोजन होते हैं तो छोटी मोटी कहीं कोई घटनाएं हो जाती हैं।" संजय निषाद निषाद पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार में मछली पालन विभाग के मंत्री हैं।

 

 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में कुप्रबंधन के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी सेना को देने की मांग की है। इसके बारे में पूछे जाने पर निषाद ने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने की है मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

बता दें कि अखिलेश यादव ने बुधवार को मांग की थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

महाकुंभ में भगदड़ के चलते 30 लोगों की मौत

महाकुंभ में भीड़ द्वारा बैरिकेड तोड़ने और दूसरी तरफ कूदने के बाद भगदड़ मची। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि 90 से अधिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया था। इनमें से 30 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से 25 की पहचान हो गई है। चार कर्नाटक से और एक-एक असम और गुजरात से हैं। घायलों में से 36 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी को उनके परिवारों के पास भेज दिया गया है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर 7.5 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़: 30 लोगों की मौत, DIG ने किया कन्फर्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है। इसमें जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर आईएएस अधिकारी वीके सिंह शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा