'सुबह 4 बजे नहीं उठ सकता, 8 बजे तक सोने की है आदत', पुलिस कांस्टेबल ने दिया इस्तीफा

Published : Jun 26, 2025, 04:54 PM IST
young adults in uniform

सार

अमित शाह से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद यूपी पुलिस के नए कांस्टेबल ने ट्रेनिंग के दौरान सुबह जल्दी उठने में दिक्कत के कारण इस्तीफा दे दिया, लेकिन बाद में मना लिया गया।

UP Police: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नियुक्ति पत्र पाने के कुछ दिनों बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस में नए भर्ती हुए कांस्टेबल ने इस्तीफा दे दिया। नौकरी पाने के शुरुआती दिनों में ही उसे ऐसी चुनौती मिली कि पुलिसकर्मी का जीवन छोड़ने का फैसला कर लिया।

इस पुलिस कांस्टेबल का इस्तीफा चर्चा में है। उसने नौकरी छोड़ने की ऐसी वजहें बताई है जिसे पढ़कर लोग मुसकुरा उठते हैं। कांस्टेबल ने रिजाइन देने की वजह बताया कि वह ट्रेनिंग के लिए सुबह 4 बजे नहीं उठ सकता। उसे सुबह 8 बजे तक सोने की आदत है।

ट्रेनिंग के पांचवें दिन यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने दिया इस्तीफा

ट्रेनिंग के पांचवें दिन कांस्टेबल अपने पिता के साथ देवरिया के एसपी ऑफिस में अपना पदभार सौंपने पहुंचा। उसने एसपी विक्रांत वीर से मिलने का अनुरोध किया। कारण पूछने पर कांस्टेबल ने एसपी के PRO डॉ. महेंद्र कुमार को साफ-साफ बताया कि उसे सुबह जल्दी उठने की आदत नहीं है। कांस्टेबल ने बताया कि उसे सुबह 8 बजे तक सोने की आदत है। दिन भर की कड़ी ट्रेनिंग उसके लिए बहुत मुश्किल साबित हो रही है।

B.ED की डिग्री ली, बनना चाहता है शिक्षक

कांस्टेबल के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने बी.एड की डिग्री ली है। वह शिक्षक बनना चाहता था। उसे पूरे दिन पढ़ाई करने की आदत है। वह पुलिस ट्रेनिंग की मेहनत नहीं कर पा रहा है। हालांकि, डॉ. महेंद्र द्वारा समझाने बुझाने के बाद कांस्टेबल का मन बदला। PRO ने युवक को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान शुरुआत में ऐसी परेशानी आती है, धीरे-धीरे चीजें मैनेज हो जाती हैं। लंबी चर्चा के बाद कांस्टेबल ने इस्तीफा न देने का फैसला लिया और एसपी से मिले बिना ही लौट गया।

15 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने कांस्टेबलों को दिया था नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया इस महीने की शुरुआत में पूरी हुई है। इसके बाद पूरे राज्य में ट्रेनिंग शुरू हो गया है। 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ में नए कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अभी नए भर्ती हुए कांस्टेबलों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 9 महीने की एडवांस ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आधिकारिक पोस्टिंग दी जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा