UP Police Recruitment Exam Cancelled : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 माह के अंदर फिर से होगी परीक्षा

उत्तरप्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। ये परीक्षा अब अगले छह माह के अंदर फिर से होगी।

उत्तरप्रदेश। सरकार ने हालही में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। ये परीक्षा अब फिर से आयोजित होगी। हालांकि इसके लिए परीक्षार्थी को दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी। शासन ने इस परीक्षा को अगले छह माह के अंदर करवाने के आदेश जारी करने के साथ ही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम को परीक्षार्थियों को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

गृह विभाग ने जारी किए आदेश

Latest Videos

इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा में बरती गई लापरवाही

आदेश में लिखा गया कि शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

 

छह माह के अंदर फिर होगी परीक्षा

शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं से मिली मूर्तियां, कीजिए दर्शन #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video