उत्तरप्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक झोपड़ी पर जलता हुआ पुआल गिर जाने के कारण झोपड़ी में आग लग गई, जिसके कारण तीन बच्चें की मौत जिंदा जलने के कारण हो गई।
बरेली. उत्तरप्रदेश के बरेली में स्थित ग्राम नवादा में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं एक बच्चा गंभीर अवस्था में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जानारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक बच्चों के शव पीएम के लिए भिजवाए गए।
छत पर रखे थे घास के पुले
जानकारी के अनुसार नवादा के बिलसंडी में ग्रामीण रामदास का मकान है। जिसके घर की छत पर घास के पुले रखे थे। जिसमें किसी कारणवश आग लगी, जलता हुआ घास का पुला झोपड़ी पर गिरा तो झोपड़ी में भयंकर आग लग गई। इस कारण के कारण झोपड़ी के पास खेल रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए। वहीं एक बच्चा गंभीर अवस्था में है।
बाल्टियों से बुझाई आग
झोपड़ी में लगी आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए बल्टियों में पानी भर भरकर झोपड़ी पर डालने लगे, लेकिन तब तक बच्चे काफी जल चुके थे। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
इन बच्चों की हुई मौत
झोपड़ी में लगी आग के कारण प्रियांशी 5 साल, मानवी 3 साल और नैना 5 साल की मौत हो गई। जबकि 6 साल की नीतू गंभीर अवस्था में है। जिसका इलाज चल रहा है।