खुला मैदान और हजारों की भीड़, कुछ इस तरह का था हाथरस हादसे के बाद का नजारा, देखें वीडियो

Published : Jul 02, 2024, 08:44 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 07:37 PM IST
 Hathras accident

सार

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान 150 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों को पास के एटा मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Anand Ranganathan On Hathras stampede 2024: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान 150 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों को पास के एटा मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायलों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, कई स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने का इल्जाम भी सरकार पर लगाया। इसके अलावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आनंद रंगनाथन ने पोस्ट की है। उनके वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। सत्संग में हादसे के बाद सड़क के किनारे स्थित खुले मैदान में हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा किस लेवल का होगा।

 

 

पेशे से आनंद रंगनाथन ने अपने पोस्ट में लिखा कि हाथरस में एक सत्संग में हुई दुखद घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। 122 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल। मेरी सच्ची संवेदना है। रिपोर्ट की मानें तो सत्संग में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी, जो बाबा नारायण साकरे को सुनने के लिए रतिभानपुर (Ratibhanpur) के फुलरईया गांव पहुंचे हुए थे।

ये भी पढ़ें: भयानक गर्मी-सकरा रास्ता और मौत का नाला, पढ़ें आखिर कैसे लाशों से पटा हाथरस का फुलरई गांव

सत्संग के आयोजनकर्ता ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हादसे पर जानकारी देते हुए एटा के SSP राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद भगदड़ मच गई। कई लोगों को अस्पताल भेजा गया इसके अलावा मारे गए लोगों की शव की पहचान की जा रही है और घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है। वहीं सत्संग के आयोजन समिति से जुड़े महेश चंद्र ने आज तक को बताया कि हमने कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कराया था। कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए। सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गया। उन्होंने हादसे के लिए प्रशासन की कमजोरी बताई।

ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़: चश्मदीद ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, एक के बाद एक नाले में गिरते गए लोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी