खुला मैदान और हजारों की भीड़, कुछ इस तरह का था हाथरस हादसे के बाद का नजारा, देखें वीडियो

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान 150 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों को पास के एटा मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Anand Ranganathan On Hathras stampede 2024: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान 150 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों को पास के एटा मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायलों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, कई स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने का इल्जाम भी सरकार पर लगाया। इसके अलावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आनंद रंगनाथन ने पोस्ट की है। उनके वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। सत्संग में हादसे के बाद सड़क के किनारे स्थित खुले मैदान में हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा किस लेवल का होगा।

 

Latest Videos

 

पेशे से आनंद रंगनाथन ने अपने पोस्ट में लिखा कि हाथरस में एक सत्संग में हुई दुखद घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। 122 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल। मेरी सच्ची संवेदना है। रिपोर्ट की मानें तो सत्संग में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी, जो बाबा नारायण साकरे को सुनने के लिए रतिभानपुर (Ratibhanpur) के फुलरईया गांव पहुंचे हुए थे।

ये भी पढ़ें: भयानक गर्मी-सकरा रास्ता और मौत का नाला, पढ़ें आखिर कैसे लाशों से पटा हाथरस का फुलरई गांव

सत्संग के आयोजनकर्ता ने स्थानीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हादसे पर जानकारी देते हुए एटा के SSP राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद भगदड़ मच गई। कई लोगों को अस्पताल भेजा गया इसके अलावा मारे गए लोगों की शव की पहचान की जा रही है और घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है। वहीं सत्संग के आयोजन समिति से जुड़े महेश चंद्र ने आज तक को बताया कि हमने कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कराया था। कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए। सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गया। उन्होंने हादसे के लिए प्रशासन की कमजोरी बताई।

ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़: चश्मदीद ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, एक के बाद एक नाले में गिरते गए लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'