उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इस बीच यूपी में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इस बीच यूपी में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी में 22 सितंबर तक पश्चिम और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
UP Weather Report: बारिश का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश के अवध और पूर्वांचल में कई जगहों पर 17 सितंबर को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए हैं। सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत कुशीनगर जिले में हुई।
वैसे तो यूपी में कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन अगले कुछ दिनों तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। दोपहर में तेज धूप निकल रही है। हालांकि लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश होती रही। मौसम विभाग ने कहा है कि 18 सितंबर को बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ में भी बूंदाबंदी हो सकती है। मौसम साफ रहने से तापमान बढ़ेगा।
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है, वो हैं-प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके।
मौसम विभाग की यूपी में बारिश को लेकर भविष्यवाणी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौंछारे पड़ेंगी। लेकिन तेज बारिश या बिजली गिरने का कोई अलर्ट नहीं है। 20 से 22 सितंबर तक पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में जर्जर मकान गिरा, 5 लोगों की दबकर मौत, हादसे का सुबह चला पता
ग्रेटर नोएडा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 4 और मजदूरों की मौत, संख्या 8 हुई