UP Weather Report: उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 15 की मौत, पढ़िए किन जिलों में फिर खतरा

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इस बीच यूपी में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इस बीच यूपी में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी में 22 सितंबर तक पश्चिम और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

UP Weather Report: बारिश का पूर्वानुमान

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के अवध और पूर्वांचल में कई जगहों पर 17 सितंबर को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए हैं। सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत कुशीनगर जिले में हुई।

वैसे तो यूपी में कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन अगले कुछ दिनों तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। दोपहर में तेज धूप निकल रही है। हालांकि लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या समेत बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश होती रही। मौसम विभाग ने कहा है कि 18 सितंबर को बुंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ में भी बूंदाबंदी हो सकती है। मौसम साफ रहने से तापमान बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी है, वो हैं-प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके।

मौसम विभाग की यूपी में बारिश को लेकर भविष्यवाणी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौंछारे पड़ेंगी। लेकिन तेज बारिश या बिजली गिरने का कोई अलर्ट नहीं है। 20 से 22 सितंबर तक पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें

लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में जर्जर मकान गिरा, 5 लोगों की दबकर मौत, हादसे का सुबह चला पता

ग्रेटर नोएडा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 4 और मजदूरों की मौत, संख्या 8 हुई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना