बरेली का शर्मनाक VIDEO: मीरगंज SDM को आया इतना गुस्सा कि फरियादी 'पप्पू' को मुर्गा बना दिया

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की मीरगंज तहसील में SDM द्वारा एक फरियादी को ही दफ्तर में मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। जब मामले को लेकर प्रशासन की किरकिरी हुई, तो DM बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने SDM को जिला मुख्यालय अटैच्ड कर दिया।

 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 16, 2023 4:14 AM IST / Updated: Sep 16 2023, 10:18 AM IST

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की मीरगंज तहसील में SDM द्वारा एक फरियादी को ही दफ्तर में मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। SDM मीरगंज उदित पवार किसी बात को लेकर फरियादी पप्पू लोधी पर ऐसे भड़के कि उसे तुरंत मुर्गा बनने का आदेश सुना दिया। हालांकि जब मामले को लेकर प्रशासन की किरकिरी हुई, तो DM बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने SDM को जिला मुख्यालय अटैच्ड कर दिया।

Latest Videos

 

क्या है बरेली का मुर्गा कांड, मीरगंज SDM उदित पवार को गुस्सा क्यों आया?

जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के मंडनपुर गांव के रहने वाले 42 वर्षीय पप्पू लोधी शिकायत लेकर पहुंचे थे कि गांव की श्मशान की जमीन पर मुस्लिम समुदाय ने कब्जा कर लिया है। वे प्रशासन से चाहते थे कि श्मशान को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने SDM को शिकायती पत्र दिया।

इस बीच उन्होंने कहा कि वे पहले भी दो बार यहां आ चुके हैं। पप्पू ने कह दिया कि जब तब न्याय नहीं मिल जाता, पीछे नहीं हटेंगे। इस पर SDM उदित पवार भड़क उठे। उन्होंने पप्पू को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए मुर्गा बनने का आदेश सुना दिया।

मीरगंज तहसील में हुई इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने SDM की कार्यशैली को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। मामला बरेली कलेक्टर शिवाकांत द्विवेदी तक पहुंचा। उन्होंने SDM को मुख्यालय अटैच्ड कर दिया।

बरेली का वायरल वीडियो, SDM उदित द्विवेदी की सफाई

पप्पू लोधी ने कहा कि जमीन के मामले की जांच कराने के बजाय एसडीएम ने उन्हें बेइज्जत किया है। एसडीएम ने शिकायत फाड़कर फेंक दी। पप्पू ने दो टूक कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे यहां आते रहेंगे, भले कितने ही बार उन्हें मुर्गा बनाया जाए। उधर, एसडीएम उदित पवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और मनगढ़ंत बताया है। उद‍ित पंवार मेरठ में रुड़की रोड विवेक विहार के रहने वाले हैं। 10वीं की पढ़ाई सेंट मेरीज एकेडमी से और 12वीं दीवान पब्लिक स्कूल से करने के बाद उदित पवार ने आईआईटी गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियरिग की है।

यह भी पढ़ें

अलीगढ़ NEWS: डेंगू-मलेरिया की चेकिंग के दौरान हेल्थ डिपार्टमेंट क्या कर सकता है, क्या नहीं?

आजम खान IT Raids: सपा लीडर के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev