Vivah Anudan Yojana 2023: गरीब परिवार बेटी की शादी के लिए यहां से ले सकते हैं ₹20000

उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को अपनी बेटी की शादी की टेंशन दूर करने योगी सरकार कई योजनाएं चला रही है, इनमें एक है विवाह अनुदान योजना। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 20, 2023 5:43 AM IST

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को अपनी बेटी की शादी की टेंशन दूर करने योगी सरकार कई योजनाएं चला रही है, इनमें एक है विवाह अनुदान योजना। यह योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित हो रही है। विवाह अनुदान योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) निःसहाय, निर्धन तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।

क्या है Vivah Anudan Yojana 2023?

विवाह अनुदान योजना के बारे में बताते हुए अयोध्या के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्त ने कहा कि इसके तहत कोई पिता दो बेटियों के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से अकेले अयोध्या जिले के 464 लाभार्थियों को अनुदान राशि जारी की जा चुकी है। अब तक 90 लाभार्थियों को 18 लाख रुपए का अनुदान दिया जा चुका है।

विवाह अनुदान योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए ये भी याद रखें कि शादी के दिन लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

कैसे ले सकते हैं विवाह अनुदान योजना का लाभ?

विवाह अनुदान योजना के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शादी की तारीख से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक यह आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं।

जिस पिता की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 46 हजार 80 रुपये एवं शहरी क्षेत्र में 56 हजार 460 रुपये है, वे इस योजना के पात्र हैं। आनलाइन आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं बैंक खाते संबंधित विवरण भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन किसी भी जन सेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट या व्यक्तिगत स्मार्टफोन से www.shadianudan.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिये किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Instagram पर प्यार करके पछता रही मुंबई की युवती, जानिए शौहर का कांड

कुंडा के MLA राजा भैया की पत्नी ब्रांडेड चीजों पर खर्च करती हैं हर महीने ₹10 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

 

Share this article
click me!