
एक पल की जल्दबाजी और जरा सी चूक किसी की जान ले सकती थी, लेकिन सतर्क निगाहें और त्वरित कार्रवाई मौत को मात दे गई। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की जान आरपीएफ के जवानों ने वक्त रहते बचा ली। पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक यात्री बेगमपुरा एक्सप्रेस पकड़ने वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन के प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ते ही यात्री ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कोच व प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्री संतुलन खोकर नीचे की ओर खिसकने लगा। कुछ सेकेंड का यह दृश्य बेहद डरावना था और मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बड़ा हादसा हो सकता था।
प्लेटफॉर्म पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित पवार और कांस्टेबल विश्राम मीणा ने स्थिति को भांपते हुए बिना देर किए यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी तत्परता के चलते यात्री ट्रेन के नीचे आने से बच गया और उसकी जान बच सकी।
यह भी पढ़ें: कोहरे ने रोकी रफ्तार, इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 14 गाड़ियां टकराईं
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ सेकेंड के भीतर आरपीएफ जवानों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री को सुरक्षित बचा लिया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमित पवार और कांस्टेबल विश्राम मीणा ने सही समय पर साहस और समझदारी दिखाकर यात्री की जान बचाई। यात्री, उसके परिजन और प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की जमकर प्रशंसा की।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: कोहरे ने रोकी रफ्तार, इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 14 गाड़ियां टकराईं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।