कफ सिरप केस में बड़ा बवाल: गांधी जी की प्रतिमा के पास छात्रों का विरोध, बुलडोजर की मांग

Published : Dec 24, 2025, 03:47 PM IST
varanasi codeine cough syrup case student protest

सार

वाराणसी में कथित कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर छात्रों का विरोध तेज हो गया है। एनएसयूआई ने गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन की मांग की। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर लुक आउट नोटिस जारी किया है।

वाराणसी। प्रदेश में कथित कोडीन युक्त कफ सिरप के बढ़ते मामलों ने सियासत से लेकर सड़कों तक हलचल मचा दी है। एक तरफ राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हैं, तो दूसरी ओर छात्र संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वाराणसी में इस मामले को लेकर छात्रों ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

मुख्य आरोपी पर लुक आउट नोटिस, पुलिस की कार्रवाई

कफ सिरप मामले में वाराणसी पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल सहित चार लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी देश से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। वहीं विपक्षी दल और छात्र संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर जैसी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP: घरौनी कानून से बदल जाएगी गांवों की तकदीर! अब मकान पर मिलेगा पूरा हक

गांधी जी की प्रतिमा के पास छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

इस पूरे मामले को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। गांधी जी की प्रतिमा के पास छात्रों ने मुँह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।

“विदेश से वीडियो जारी कर रहा आरोपी”

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर लगातार वीडियो जारी कर रहा है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। छात्रों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े मामले के बावजूद आरोपी पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है।

सरकार पर एनएसयूआई का सीधा हमला

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिस “बाबा के बुलडोजर” की चर्चा होती है, वह अब तक आरोपी के घर तक नहीं पहुंचा है।

पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

ऋषभ पाण्डेय ने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में इस मामले से जुड़े कथित तौर पर जिन नवजवान छात्रों की मौत हुई, उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक एनएसयूआई लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेगी।

निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच, मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह मुद्दा और व्यापक आंदोलन का रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें: कपकपाती ठंड में धरने पर बैठे BHU के छात्र, जानिए क्या हैं इनकी मांगें...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कपकपाती ठंड में धरने पर बैठे BHU के छात्र, जानिए क्या हैं इनकी मांगें...
UP: घरौनी कानून से बदल जाएगी गांवों की तकदीर! अब मकान पर मिलेगा पूरा हक