लखनऊ. भारतीय रेलवे द्वारा 12 से 22 सितंबर तक वाराणसी, प्रयागराज, बरेली आदि रूट पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। क्योंकि इन मार्गों पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसलिए बनारस से लखनऊ, लखनऊ से बनारस, नई दिल्ली से बनारस, गाजीपुर से प्रयागराज, बनारस से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के बीच कई ट्रेनें नहीं चलेंगी। अगर आप भी इस दौरान कहीं जाने वाले हैं, तो ट्रेनों की जानकारी लेकर ही घर से बाहर निकलें, ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
12 से 14 सितंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन का नंबर और नाम कब से कब तक नहीं चलेंगी
यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए रेलवे द्वारा बनारस,जफराबाद सुल्तानपुर,लखनऊ के रास्ते कुछ ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस, 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया, 04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया और 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस ट्रेनें चलेंगी।
यह भी पढ़ें : मोबाइल के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप ने कर दी थी छोटी सी गलती