वाराणसी: बदमाशों ने सरेआम क्रिकेट कोच को मारी गोली, असलहा लहराते हुए फरार हुए आरोपी

Published : May 01, 2023, 12:28 PM IST
varanasi crime

सार

यूपी के वाराणसी में सरेआम क्रिकेट कोच को गोली मारने जाने की घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

वाराणसी: डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को सुबह बदमाशों ने क्रिकेट कोच राम लाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी। सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने के बाद घायल राम लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर है। सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप देखा जा रहा है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

घटना के दौरान लोग मार्निंग वॉक के लिए डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे हुए थे। जैसे ही लोगों ने इस घटना को देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के कारण को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि राम लाल यादव उर्फ दादा डीएवी कॉलेज में क्रिकेट कोच है। रोजाना की तरह ही वह सुबह साढे़ 5 बजे डीएवी कॉलेज पहुंचे थे। इस बीच वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने राम लाल पर फायर झोंक दी। इस बीच क्रिकेट कोच राम लाल के पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी और वह घायल हालत में नीचे गिए गए।

पुरानी रंजिश को केंद्र मानकर की जा रही पड़ताल

इस घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर राम लाल के परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मलदहिया स्थित निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार रामलला को बदमाशों ने गोली क्यों मारी इस बारे में अभी तक जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। मामले में पुरानी रंजिश को केंद्र मानते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से मंगवाए थे असलहे, तस्कर अवतार ने पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ