पीलीभीत की जनता के नाम वरुण गांधी ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र को उनके द्वारा एक्स पर शेयर किया गया। उन्होंने लिखा कि पीलीभीत की जनता के साथ उनका रिश्ता अंतिम सांस रहेगा।
भाजपा नेता वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र को उनके द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है। पत्र में वरुण गांधी ने लिखा कि 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं जो मुझे बीते दिनों जनता की सेवा का मौका मिला। एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा हो लेकिन पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। सांसद के रूप में नहीं बल्कि बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।' वरुण गांधी के इस पत्र को लेकर जनता भी भावुक है।