Lok Sabha Elections 2024: 'बेटे की तरह सेवा के लिए हूं प्रतिबद्ध' टिकट कटने के बाद पीलीभीत की जनता के नाम वरुण गांधी ने लिखा पत्र

पीलीभीत की जनता के नाम वरुण गांधी ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र को उनके द्वारा एक्स पर शेयर किया गया। उन्होंने लिखा कि पीलीभीत की जनता के साथ उनका रिश्ता अंतिम सांस रहेगा।

भाजपा नेता वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र को उनके द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है। पत्र में वरुण गांधी ने लिखा कि 'मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं जो मुझे बीते दिनों जनता की सेवा का मौका मिला। एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा हो लेकिन पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता। सांसद के रूप में नहीं बल्कि बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।' वरुण गांधी के इस पत्र को लेकर जनता भी भावुक है। 
 

01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह03:49महाकुंभ 2025 की ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जीत लेंगी आपका दिल, नहीं हटेगी नजर!01:30महाकुंभ 2025: कैसे ली जाती है दीक्षा? दीक्षा लेने की सबसे विहंगम तस्वीर01:19महाकुंभ 2025 में पलटी श्रद्धालुओं की नाव, चंद सेकेंड में ऐसे बचाई गई 11 लोगों की जान02:06'हमें तो लगा अयोध्या ही आ गए!' महाकुंभ नगरी में भव्य राम मंदिर की झलक, VHP की दिखी अनोखी पहल00:17देखिए प्रयागराज महाकुंभ में भीषण आग का वीडियो, फट से पा लिया गया काबू01:48महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश संग्रहालय: UP की धरोहर और इतिहास का अनोखा संगम02:22महाकुंभ 2025 में कहां से आया तैरता पत्थर, बाबा ने बताया त्रेतायुग का कनेक्शन
Read more