हरदोई में बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर रोमांस का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की खोजबीन

Published : Feb 21, 2023, 04:57 PM IST
Hardoi Viral Video

सार

यूपी के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक-युवती के द्वारा चलती बाइक पर रोमांस किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठी है।

हरदोई: जनपद के टड़ियावां थाना अंतर्गत क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर रोमांस कर रहा है। इसी बीच पीछे से आ रही कार में सवार लोग इस घटना का वीडियो बना लेते हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बाइक को सीतापुर रोड होते हुए टड़ियावां इलाके में जाते समय यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

पुलिस युवती-युवती की तलाश में जुटी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए गए। बाइक और चालक दोनों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत ही केस दर्ज कर दोनों के खिलाफ एक्शन होगा। इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि बीच सड़क पर चलती हुई बाइक पर इस तरह की हरकते करना यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही सामाजिक मर्यादा को तार-तार करने वाला है।

 

लखनऊ से भी वायरल हुआ था ऐसा ही वीडियो

आपको बता दें कि ऐसे ही एक वीडियो पूर्व में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र से भी सामने आया था। यहां एक स्कूटी पर रोमांस करते हुए युवक और किशोरी का वीडियो वायरल हुआ था। बाद में उनकी पहचान होने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की थी। हालांकि लड़की के नाबालिग होने के चलते उसे छोड़ा गया था। इसके बाद अब हरदोई से ऐसा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और खुलेआम सड़क पर चलती बाइक पर रोमांस कर रही है। यह वीडियो पीछे से आ रहे कार सवार लोगों के द्वारा बनाया गया है।

NIA की टीम ने महमूदाबाद में की छापेमारी, कपड़ा व्यापारी को साथ लेकर लखनऊ हुई रवाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर